Hindi

वेडिंग के लिए चुनें 8 हैवी ज्वेलरी सेट, 5K में जयमाला का लुक करें सेट

Hindi

कुंदन ज्वेलरी सेट

कुंदन और व्हाइट स्टोन से सजी ज्वेलरी सेट जयमाला के लिए परफेक्ट है। चोकर के साथ माथापट्टी और इयररिंग्स और नथिया को लहंगा के साथ जोड़ें। 5000 रुपए के अंदर आप इस तरह का सेट मिल जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टीकलर चोकर सेट

अगर आपका लहंगा मल्टीकलर का है, तो इस तरह का चोकर सेट ट्राई कर सकती हैं। दिल्ली के सदर बाजार में आपको इस तरह का सेट 4000 रुपए के अंदर मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन कुंदन ज्वेलरी सेट

यह खूबसूरत गोल्डन कुंदन ज्वेलरी सेट ब्राइडल लुक के लिए परफेक्ट है। इसमें हैवी चोकर नेकलेस, झुमके और माथापट्टी जैसे एलीगेंट पीस हैं जो जयमाला या रिसेप्शन लुक को रॉयल टच देते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

एमरॉल्ड ज्वेलरी सेट

कई लेयर में एमरॉल्ड ज्वेलरी सेट ट्रेंड में हैं। अगर आप परिणीति चोपड़ा की तरह सेट अपनी शादी में ट्राई करना चाहती हैं, तो इस तरह का सेट 6000 रुपए में खरीदस सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

एडी डायमंड नेकलेस

एडी डायमंड नेकलसे काफी सोबर लुक देता है। आप अपनी शादी के किसी फंक्शन में इस तरह का सेट ट्राई करके क्लासिक लुक दे सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कुंदन और पन्ना जड़ित हार

कुंदन और पन्ना जड़ित हार, इयररिंग्स और मांगटीका ब्राइडल आउटफिट को रॉयल टच दे रहे हैं। शादी या रिसेप्शन दोनों मौकों पर ग्रेसफुल लुक देते हैं।

Image credits: pinterest

सोने सी चमकेगी ये गोल्ड प्लेटेड कंगन, 1K में लें 4 तोले वाली पीस

शादी में बेटी के लिए बनवाएं 4 G के गोल्ड नथ, कम ग्राम में लगेंगी खूब भारी

Hina Khan की 7 इयररिंग्स, शादी के हर फंक्शन के लिए परफेक्ट

न खुजली न रेडनेस, देखें 2 ग्राम बेबी गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन