Hindi

न खुजली न रेडनेस, देखें 2 ग्राम बेबी गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन

Hindi

2 ग्राम गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन

बेबी के लिए आरामदायक,लाइटवेट ज्वेलरी ढूंढ रही हैं, कड़ा, पायल से हटकर 2 ग्राम सोने पर तैयार ऐसा ब्रेसलेट चुनें, बीच में लगा लाल नग इसे खूबसूरत बना रहा है। 10-15K में ये मिल जाएंगे।

Image credits: Gemini- Pinterest
Hindi

कस्टमाइज गोल्ड ब्रेसलेट

नामकरण सेरिमनी में कस्टमाइज नेम के साथ गोल्ड ब्रेसलेट बेस्ट है। ये एलीगेंट और कंफर्टेबल होता है। आप इसे हुक लॉक पर खरीदें, ताकि च्वाइस के हिसाब से इसे अडजेस्ट कर सकते हैं।

Image credits: Gemini- Pinterest
Hindi

नजरिया गोल्ड ब्रेसलेट

9KT Gold पर गोल्ड ब्रेसलेट अफॉर्डेबल होने के साथ नजर बट्टू का काम भी करेगा। ये फैंची टच तो देगी और 4-5 हजार रुपए में मिल खरीदी जा सकती है। 

Image credits: Gemini- Pinterest
Hindi

इविल आई ब्रेसलेट

क्लासिक लुक देने वाले ईविल आई ब्रेसलेट कभी फैशन से बाहर नहीं होते हैं। आप इसे काले मोती के अलावा, प्योर चेन पर भी खरीद सकते हैं, सुनार के यहां 5-8K में ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी।

Image credits: Gemini- Pinterest
Hindi

गोल्ड पर्ल ब्रेसलेट

काले मोती से हटकर गोल्ड बीड्स और मोती पर बना ये मंगलसूत्र बहुत यूनिक लुक दे रहा है। बिटिया रानी के हाथों पर ये खूब प्यारा लगेगा। आप 5K में ऐसा ब्रेसलेट खरीद सकती हैं।

Image credits: Gemini- Pinterest
Hindi

गोल्ड चेन ब्रेसलेट

2ग्रा में चेन वाला ब्रेसलेट भी आ जाएगा। यहां बीच में छोटे-छोटे नजरिया लगे हैं, जो बहुत खूबसूरत लग रहे हैं। इसे बेटा या बेटी किसी के लिए भी चुन सकती है, जो हर आउटफिट संग मैच करेगा। 

Image credits: Gemini- Pinterest
Hindi

14K गोल्ड ब्रेसलेट

नेम प्लेट ब्रेसलेट आजकल बहुत पंसद किए जा रहे है। इसने मनका चेन पैटर्न पर बनाया गया है, जहां साइड में लगा छोटा सा फूल डिसेंट लग रहा है। आप इसे बेटी के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: Gemini- Pinterest

925 Silver Chain के फैंसी डिजाइन, कम कीमत में देव दिवाली पर खरीदें

दुल्हन के चौड़े या छोटे माथे पर सजेंगे खूब, शादी के लिए खरीदें 7 तरह के मांगटीका

2 ग्राम में तोलेभर का ठाठ, बेटी के लिए चुनें गोल्ड की 7 मजबूत डिजाइन

500 में शाही रानी सा मिलेगा लुक, पार्टी में पहनें Shriya Saran से 7 इयररिंग्स