Hindi

2 ग्राम में तोलेभर का ठाठ, बेटी के लिए चुनें गोल्ड की 7 मजबूत डिजाइन

Hindi

पर्ल रिंग

पर्ल रिंग का ट्रेंड कभी खत्म नहीं हो सकता, देव दिवाली के मौके पर समझ न आए की बेटी के लिए क्या लें, तो आप ऐसी सुंदर पर्ल रिंग भी तौहफे में दे सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हार्ट शेप पिंक स्टोन रिंग

बेटी को देना है कुछ खास लेकिन बजट है टाइट तो इस तरह रूबी या पिंक स्टोन वाली सुंदर हार्ट शेप रिंग उसके देव दिवाली पर गिफ्ट कर बनाएं उसका दिन खास।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल एंड स्टोन रिंग

सिंपल और रेगुलर से हटके डिजाइन चाहिए, तो आप अपनी लाडो को ऐसी पर्ल और स्टोन वाली सुंदर रिंग भी दे सकती हैं। ये उसके हाथों की सुंदरता को ऐसे ही बढ़ाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

व्हाइट स्टोन रिंग

डायमंड या फिर स्टोन में ऐसी सुंदर रिंग एवग्रीन डिजाइन है। इस तरह की रिंग आपकी लाडली के हाथों पर खूब जचेगी और बेस्ट गिफ्ट भी हो सकती है।

Image credits: pinterest
Hindi

बैंड स्टाइल रिंग

बैंड स्टाइल रिंग इन दिनों बहुत ट्रेंड में है। ऐसे में अगर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बेटी को देना चाह रही हैं यादागर तोहफा, तो इस तरह बैंड रिंग भी गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हार्ट एंड स्टोन रिंग

बेटी के लिए बनावाना चाहती हैं, कुछ खास तौहफा, तो देव दिवाली के शुभ अवसर पर ऐसी सुंदर रिंग अपनी लाडली के लिए बनवाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर डिजाइन रिंग

पोती या नातिन को देना चाहती हैं बढ़िया तोहफा, तो पहली बार जब देखने जाएं, तो इस तरह की सुंदर फ्लावर डिजाइन में रिंग गिफ्ट कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest

500 में शाही रानी सा मिलेगा लुक, पार्टी में पहनें Shriya Saran से 7 इयररिंग्स

वी-नेकलाइन ब्लाउज की बढ़ जाएगी शान, पहनें लॉन्ग नेकलेस की 7 डिजाइन

50 Plus में फैशन को दें नया ट्विस्ट, कॉपी करें तब्बू से 7 ज्वेलरी लुक

ऑरिजनल सिल्वर पायल 6 डिजाइंस, बच्ची को इस बर्थडे करें गिफ्ट