वी-नेकलाइन ब्लाउज की बढ़ जाएगी शान, पहनें लॉन्ग नेकलेस की 7 डिजाइन
jewellery Nov 03 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
कॉइन नेकलेस
ट्रेडिशनल और क्लास चाहिए एक साथ तो वी नेकलाइन ब्लाउज के साथ पहनें कॉइन नेकलेस। साउथ इंडियन साड़ी हो या बनारसी इस तरह वी-नेकलाइन ब्लाउज के लिए ऐसी नेकपीस शानदार लगेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
बीड्स और स्टोन नेकलेस
वी नेकलाइन हो या डीप नेकलाइन इस तरह की सुंदर बीड्स और स्टोन वाली नेकलेस दिखने ही नहीं पहनने के बाद बहुत सुंदर लगेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
कुंदन लेयर्ड नेकलेस
कुंदन और पर्ल वाली लेयर्ड नेकलेस की ये सुंदर डिजाइन आपके गले, साड़ी और ओवर ऑल लुक को रॉयलटी और सुंदरता देगी। सिंपल-सोबर और स्टाइलिश ये जूलरी हर ऐज के लोगों पर जचेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
नवाबी पर्ल नेकलेस
नवाबी स्टाइल में चाहिए खूबसूरती तो इस तरह बारीक पर्ल और कुंदन वाली लेयर्ड नेकलेस पहन सकती हैं। ये नेकलेस वी नेकलाइन ब्लाउज को ग्लैमरस लुक देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
पर्ल नेकलेस विथ एडी पेंडेंट
रानी मुखर्जी के अंजाद में चाहिए रॉयलटी और क्लास, तो पहनें पर्ल जूलरी की ये शानदार डिजाइन। पर्ल बीड्स और एडी की हैवी पेंडेंट इसकी सुंदरता को बढ़ाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
साउथ इंडियन नेकलेस
साउथ इंडियन साड़ी की ब्लाउज है वी नेकलाइन में, तो आप इस तरह नीता अंबानी के स्टाइल में टेंपल पैटर्न या पर्ल और कुंदन वाली नेकलेस पहन सकती हैं, ये आपको ट्रेडिशनल लुक देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
लॉन्ग पर्ल नेकलेस
वी-नेकलाइन ब्लाउज में चाहिए रॉयल और ग्लैमरस लुक तो आप इस तरह लॉन्ग पर्ल नेकलेस आपकी ब्लाउज और साड़ी की सुंदरता और ग्लैम को बढ़ाएगी।