Hindi

तुलसी विवाह पर सुहाग बनेगी शान, पहनें 7 मंगलसूत्र डिजाइंस

Hindi

क्लासिक गोल्ड मंगलसूत्र

सोने का पारंपरिक मंगलसूत्र कभी फैशन से बाहर नहीं होता। गोल्ड बीड्स और ब्लैक मोतियों वाला यह डिजाइन आपकी शादीशुदा पहचान के साथ रॉयल लुक भी देता है।

Image credits: social media
Hindi

डबल पेंडेंट मंगलसूत्र

अगर आप मॉडर्न टच पसंद करती हैं, तो डबल पेंडेंट वाला मंगलसूत्र चुनें। यह न सिर्फ एलिगेंट दिखता है बल्कि हर साड़ी और सूट के साथ मैच हो जाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

हार्ट शेप मंगलसूत्र

हार्ट शेप मंगलसूत्र आजकल काफी ट्रेंड में हैं। हार्टशेप छोटे पेंडेंट डिजाइन इसे खास बनाते हैं। तुलसी विवाह पर यह डिजाइन आपके प्यार को फ्लॉन्ट करने का मौका देता है।

Image credits: pinterest
Hindi

बिग साइज पेंडेंट मंगलसूत्र

ब्लैक बीड्स में यह मंगलसूत्र थ्री लेयर में बनाया गया है। इसमें ट्रेडिशनल पेंडेंट लगाया गया है। नीचे में लटकन इसे और भी खूबसूरत बना रहा है।

Image credits: social media
Hindi

डबल चेन मंगलसूत्र

दोहरी चेन वाला मंगलसूत्र आज की मॉडर्न ब्राइड्स की पसंद है। यह थोड़ा भारी डिजाइन देता है, लेकिन फेस्टिव और शादी जैसे मौकों पर बेहद खूबसूरत लगता है।

Image credits: social media
Hindi

बिग साइज गोल्ड एंड ब्लैक बीड्स मंगलसूत्र

यह ट्रेडिशनल डबल चेन मंगलसूत्र अपने गोल्डन डिजाइन और काले मोतियों की खूबसूरत जड़ाई से अट्रैक्टिव लुक देता है। गोल्ड पेंडेंट इसे फेस्टिव और शादी जैसे मौकों के लिए परफेक्ट बनाती है।

Image credits: pinterest.com

किसी भी कीमत पर नहीं खुलेगी आपकी गोल्ड चेन, इस स्मार्ट हैक से करें लॉक

बेबी गर्ल के लिए 1 ग्राम गोल्ड इयररिंग, डेली वियर के लिए सेफ डिजाइंस

झुमका-बाली हुआ आउटडेटेड, भाई की शादी में कानों पर सजाएं 7 पासा इयररिंग

शादियों के सीजन में हर पार्टी की बनें शान! गलें में सजाएं चमकीले 6 कुंदन नेकलेस