झुमका-बाली हुआ आउटडेटेड, भाई की शादी में कानों पर सजाएं 7 पासा इयररिंग
jewellery Nov 01 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
बारीक मोती वाली पासा इयररिंग
बारीक मोती वाली पासी इयररिंग की ये डिजाइन उनके लिए परफेक्ट है, जो बारीक और हैवी डिजाइ पहनना पसंद करते हैं। कुंदन स्टोन और भारीपन को संभालने के लिए इयरचेन दोनों ही खूबसूरत है।
Image credits: Pinterest
Hindi
बीड्स वाली पासा इयररिंग
बीड्स और स्टोन वाली ये पासा इयररिंग भी बहुत ही शानदार और सुंदर है। इसकी चमक आपके कानों में सितारों सी चमकेगी और पहनने पर खूब लगेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
मीनाकारी पासा इयररिंग
मीनाकारी पैटर्न में ये लग्जरी पीस आपके कानों पर खूब फबेगी। बारीक स्टोन, मीनाकारी और छोटे-छोटे मून शेप इसे रॉयल बना रहे हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
इयरचेन वाली पासा इयररिंग
कानों में हैवी इयररिंग संभाव पाना मुश्किल होता है, तो ये इयरचेन वाली पासा इयररिंग आपके कानों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए परफेक्ट है। इसकी सुंदरता और डिजाइन दोनों ही बहुत कमाल है।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्डन पासा इयररिंग
पासा में गोल्डन वर्क वाली ये डिजाइन एकदम रियल लग रही है। इसके स्टोन वर्क, गोल्ड के काम और मोती सबकुछ इसे रॉयल लुक दे रहा है।
Image credits: Pinterest
Hindi
झुमकी स्टाइल पासा इयररिंग
झुमकी स्टाइल में ये हैवी पासा इयररिंग दिखने में ही नहीं पहनने के बाद और ज्यादा क्लासी और स्टाइलिश लगने वाली पीस है।
Image credits: Pinterest
Hindi
चांद शेप पासा इयररिंग
पर्ल और कुंदन के शानदार काम के साथ पासा इयररिंग की ये डिजाइन सिंपल सोबर है, जिसे आप वेडिंग फंक्शन में आराम से पहन सकते हैं।