Hindi

झुमका-बाली हुआ आउटडेटेड, भाई की शादी में कानों पर सजाएं 7 पासा इयररिंग

Hindi

बारीक मोती वाली पासा इयररिंग

बारीक मोती वाली पासी इयररिंग की ये डिजाइन उनके लिए परफेक्ट है, जो बारीक और हैवी डिजाइ पहनना पसंद करते हैं। कुंदन स्टोन और भारीपन को संभालने के लिए इयरचेन दोनों ही खूबसूरत है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बीड्स वाली पासा इयररिंग

बीड्स और स्टोन वाली ये पासा इयररिंग भी बहुत ही शानदार और सुंदर है। इसकी चमक आपके कानों में सितारों सी चमकेगी और पहनने पर खूब लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

मीनाकारी पासा इयररिंग

मीनाकारी पैटर्न में ये लग्जरी पीस आपके कानों पर खूब फबेगी। बारीक स्टोन, मीनाकारी और छोटे-छोटे मून शेप इसे रॉयल बना रहे हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

इयरचेन वाली पासा इयररिंग

कानों में हैवी इयररिंग संभाव पाना मुश्किल होता है, तो ये इयरचेन वाली पासा इयररिंग आपके कानों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए परफेक्ट है। इसकी सुंदरता और डिजाइन दोनों ही बहुत कमाल है।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन पासा इयररिंग

पासा में गोल्डन वर्क वाली ये डिजाइन एकदम रियल लग रही है। इसके स्टोन वर्क, गोल्ड के काम और मोती सबकुछ इसे रॉयल लुक दे रहा है।

Image credits: Pinterest
Hindi

झुमकी स्टाइल पासा इयररिंग

झुमकी स्टाइल में ये हैवी पासा इयररिंग दिखने में ही नहीं पहनने के बाद और ज्यादा क्लासी और स्टाइलिश लगने वाली पीस है।

Image credits: Pinterest
Hindi

चांद शेप पासा इयररिंग

पर्ल और कुंदन के शानदार काम के साथ पासा इयररिंग की ये डिजाइन सिंपल सोबर है, जिसे आप वेडिंग फंक्शन में आराम से पहन सकते हैं।

Image credits: Pinterest

शादियों के सीजन में हर पार्टी की बनें शान! गलें में सजाएं चमकीले 6 कुंदन नेकलेस

बेटी की शादी में मां के ठाठ होंगे निराले, पहनें नीता अंबानी से नेकलेस

अंगूठी से बढ़ेगी सुहाग की शान, डेली वियर के लिए चुनें 7 रिंग मंगलसूत्र

रॉयलिटी पर बनेगी बात, पचेली बैंगल से पाएं राजसी ठाठ