Hindi

बेटी की शादी में मां के ठाठ होंगे निराले, पहनें नीता अंबानी से नेकलेस

Hindi

डायमंड नेकपीस

बेटी की शादी में दिखना चाहती हैं, सबसे हटके और ग्लैमरस तो इश बार पहनें डायमंड की ये लग्जरी सेट जो आपको देगी महारानियों वाले शान और लुक।

Image credits: pinterest
Hindi

डायमंड एंड एंब्राल्ड लेयर्ड नेकपीस

बनने वाली हैं सास और चाहती हैं ठाठ-बाठ में नहीं हो कोई कमी तो इस बार बेटी की शादी में रेगुलर जूलरी को करें साइड और पहनें डायमंड और एंब्राल्ड स्टाइल में लेयर्ड नेकलेस।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल लेयर्ड नेकपीस

सिंपल, सोबर और बजट में दिखना चाहती हैं नीता अंबानी सी ग्लैमरस और रॉयल, तो आप इस तरह लेयर्ड स्टाइल में पर्ल नेकलेस भी खूब सुंदर लगेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

कुंदन एंड एंब्राल्ड हसली

ट्रेडिशन लेकिन क्लासी और ग्लैमरस दिखने का है प्लान, तो आप पुराने गोल्ड सिल्वर हसली को करें अपग्रेड और पहनें नीता अंबानी सी कुंदन और एंब्राल्ड वाली हसली नेकलेस। 

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टी स्टोन चोकर सेट

मल्टी कलर स्टोन वाली ये चोकर बारातियों की नजरे आपके ऊपर जरूर टिकेगी, क्योंकि ये चोकर नेकपीस है इतना प्यारा और अट्रेक्टीव की हर किसी को सुंदर बना दे। 

Image credits: pinterest
Hindi

कुंदन मीनाकारी नेकलेस

कुंदन और मीनाकारी के साथ ये गोल्ड चेन वाली नेकलेस अमेजिंगी ही नहीं रॉयल और क्लासी भी है। ये दिखने में जितना सिंपल है, पहनने के बाद गले में बिल्कुल नीता अंबानी सी ठाठ-बाठ लगेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

पोल्की पैटर्न कुंदन नेकलेस

पोल्की के बिना गहने तो अधूरे हैं, ऐसे में सिल्क-बनारसी साड़ी को देना चाहती हैं लग्जरी और ग्लैमरस लुक तो इस बार पहनें पोलकी पैटर्न में कुंदन वाली ये हैवी नेकलेस, जो बढ़ाएगी सुंदरता।

Image credits: pinterest
Hindi

साउथ इंडियन नेकलेस

बेटी की संगीत या फिर हल्दी में चाहती है ट्रेडिशनल लुक तो सिंपल सोबर गहनों से हटके, तो इस तरह साउथ इंडियन टेंपल स्टाइल में नेकपीस पहन कांजीवरम साड़ी की खूबसूरती बढ़ाएं।

Image credits: pinterest

अंगूठी से बढ़ेगी सुहाग की शान, डेली वियर के लिए चुनें 7 रिंग मंगलसूत्र

रॉयलिटी पर बनेगी बात, पचेली बैंगल से पाएं राजसी ठाठ

मंगलसूत्र का मॉडर्न अवतार! गोल्ड प्लेटेड ब्रेसलेट से करें श्रृंगार

बेटी की शादी के लिए खरीद लें 6 घुंगरू पायल, जानें कितने ग्राम में होंगी तैयार?