रॉयलिटी पर बनेगी बात, पचेली बैंगल से पाएं राजसी ठाठ
jewellery Oct 31 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
सिंपल छोड़ चुनें पचेली बैंगल
चूड़ी-कड़ा एक साथ पहनना थकाऊ और ओल्ड फैशन है। वेडिंग सीजन के लिए हैंड ज्वेलरी तलाश रही हैं, तो यहां देखें राजस्थान फेमस पचेली बैंगल डिजाइन, जो उभारदार डिजाइन के साथ आते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्ड प्लेटेड पचेली बैंगल
राजस्थान दुल्हनों का श्रृंगार इन कड़ों के बिना पूरा नहीं होता है। गोल्ड में तो एक लाख तक के पड़ जाएंगे। ऐसे में मोती+एडी वर्क पर गोल्ड प्लेटड पचेली बैंगल्स खरीदें।
Image credits: Pinterest
Hindi
मीनाकारी वर्क पचेली कड़ा
पिंक मीनाकारी+ कुंदन वर्क पर हैंडक्राफ्ट फ्लोरल पचेली बैंगल्स पहनकर आप रानी से कम तो बिल्कुल नहीं लगने वाली हैं। इन्हें चूड़ी और सिंगल भी कैरी किया जा सकता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
आर्टिफिशियल पचेली बैंगल्स
पचेली बैंगल्स का पहचान उसका उभार है। आप रजवाड़ी पैटर्न पर आने वाले इन कड़ों को चुनें. इसमें गोल्ड का पानी के साथ मोती और नगों का बारीक काम है, जो पार्टी लुक के लिए बेस्ट हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ट्रेडिशनल कर्विंग पचेली कड़ा
इंट्रीकेट कर्विंग पर ट्रेडिशनल पर्ल पचेली हाथों को राजसी ठाठ देंगे। आप इसे सिंपल साड़ी-लहंगा संग वियर कर खूबसूरत लुक दे सकती हैं। ऑनलाइन 500 रु तक इसकी ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
पोल्की वर्क पचेली बैंगल्स
पोल्की वर्क कभी फैशन के आउट नहीं होता है। मॉडर्न+ट्रेडिशन एक साथ कैरी करते हुए पचेली बैंगल्स को चुनें। यहां जालीदार पैटर्न पर मोती वर्क है, जो कड़े को और खूबसूरत बना रहा है।
Image credits: Pinterest
Hindi
जड़ाऊ पचेली कड़ा की डिजाइन
मिनिमल बट रॉयल लुक के लिए सिंगल एलॉय वर्क पचेली बैंगल से बेस्ट विकल्प नहीं मिलेगा। यहां छोटे-छोटे बल्ब स्टाइल में मोती लगे हैं। आप इसे 500-1000 रुपए तक आराम से खरीद सकती हैं।