लाखों नहीं 500 में खरीदें गोल्ड प्लेटेड चांदबाली, देखें 7 फैंसी डिजाइन
jewellery Oct 30 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
एंटीक पॉलिश चांदबाली
एंटीक पॉलिश वाली जूलरी इन दिनों काफी पसंद की जा रही है। ऐसे में अगर आपको कम खर्च में चांदबाली चाहिए तो ऐसी गोल्ड प्लेटेड पैटर्न में एंटीक पॉलिश वाली डिजाइन कानों पर खूब सजेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
साउथ इंडियन चांदबाली
ट्रेडिशनल साउथ इंडियन जूलरी की डिजाइन चाहिए तो इस तरह गुलाबी, हरी रंग की कुंदन का काम और पर्ल की बारीक वर्क चांदबाली की सुंदरता को बढ़ाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
लटकन वाली चांदबाली
चांदबाली इयररिंग में इस तरह लटकन काफी सुंदर और यूनिक लगती है। छोटी सी झुलनी या फिर लटकन चांदबाली की सुंदरता को बढ़ा रही है।
Image credits: Pinterest
Hindi
लक्ष्मी चांदबाली
लक्ष्मी पैटर्न में चांदबाली की ये डिजाइन ट्रेडिशनल और क्लासी पीस है। इस डिजाइन में गुलाबी स्टोन और पर्ल का काम शानदार लग रहा है।
Image credits: Pinterest
Hindi
एडी वर्क चांदबाली
लग्जरी और स्टाइलिश पीस चाहिए तो आफ ऐसी सुंदर साउथ इंडियन पैटर्न में चांदबाली ले सकती हैं। चांदबाली के इस डिजाइन में बारीक एडी वर्क का काम कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कुंदन वर्क चांदबाली
कुंदन स्टोन के बिना जूलरी की सुंदरता अधूरी है, ऐसे में अगर आपको चाहिए कुछ यूनिक डिजाइन और हैवी लुक तो आफ इस तरह कुंदन वर्क वाली चांदबाली ले सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्टोन वर्क चांदाबाली
चांदबाली में ये स्टोन वर्क के काम वाली डिजाइन बहुत सुंदर है, आजकल प्लेन जूलरी बहुत कम लोग ही पहनते हैं, ऐसे में आप इस तरह की स्टोन वाली चांदबाली ले सकती हैं।