Hindi

सुहाग के साथ फैशन कंप्लीट, 500 रु में खरीदें फैंसी वाटी मंगलसूत्र

Hindi

गोल्ट प्लेटेड वाटी मंगलसूत्र

लॉकेट मंगलसूत्र से बोर हो चुकी हैं तो सुहाग और गले को फैंसी लुक देते हुए चुनें गोल्ड प्लेटेड महाराष्ट्रियन स्टाइल वाटी मंगलसूत्र डिजाइन। इन्हें 500 रु की रेंज में खरीद सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल लॉन्ग मंगलसूत्र

सुंदरता और शालीनता को फ्लॉन्ट करता हुआ ऐसा सिंपल वाटी मंगलसूत्र डेली वियर के लिए परफेक्ट है। ये S लॉक संग आता है। ऑनलाइन 200-300 रुपए में मिलती-जुलती डिजाइन मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

चेन मंगलसूत्र की डिजाइन

काले मोती से हटकर सोने की चेन के साथ छोटा सा वाटी लॉकेट कैरी कर सकती हैं। ये ऑफिस से एथिनक-वेस्टर्न के साथ कमाल लगेगा। ऐसे डिजाइन  200 रु की रेंज में खरीदे जा सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

वाटी मंगलसूत्र न्यू डिजाइन

500 रुपए में 5 तोला गोल्ड मंगलसूत्र लेने वाली ये सुहाग की निशानी हर महिला के पास होने चाहिए। यहां बारीक जड़ाऊ वर्क लॉकट सिलेंडर पाइप बीडेड चेन संग जोड़ा है, जो राजसी लुक दे रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्मॉल चेन महाराष्ट्रियन मंगलसूत्र

लॉन्ग पैटर्न पर वाटी मंगलसूत्र सिंपल सूट-साड़ी के साथ ज्यादा एलीगेंट लगते हैं। यहां पैडेंट बीड्स के साथ बड़ा रखा गया है, जिसे पसंद के हिसाब से स्मॉल या मिड शेप पर चुन सकते है।

Image credits: Pinterest
Hindi

लेयर चेन मंगलसूत्र विद लॉकेट

काले मोती लेयर चेन परमंगलसूत्र, चोकर की कमी भी पूरी करता है। यहां फ्लोरल हुक संग चेन को अटैच करते हुए वाटी लगाया गया है। लॉकेट से ज्यादा तीन स्टोन ध्यान खींच रहे हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक बीड्स वाटी मंगलसूत्र

स्नैक स्ट्रिंगलर चेन पर ब्लैक बीड वाटी मंगलसूत्र पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है। ये दिखने में रियल गोल्ड सा लगता है। आप बजट फ्रेंडली मंगलसूत्र को मात्र 500-600 रुपए में ले सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

दिखने में महंगे लेकिन आएंगे बजट में, पहनें 7 Zircon नेकलेस एंड इयररिंग्स

4 ग्राम गोल्ड हूप्स डिजाइंस, पोती के लिए बनेंगे सेफ इन्वेस्टमेंट

लहंगा पर ट्राई करें 7 पोल्की डायमंड इयररिंग्स, लगेंगी रूपवती

बहू का वेलकम होगा ग्रैंड, मुंह दिखाई में दें 22kt गोल्ड ड्रॉप इयररिंग