Hindi

लहंगा पर ट्राई करें 7 पोल्की डायमंड इयररिंग्स, लगेंगी रूपवती

Hindi

ग्रीन स्टोन पोल्की डायमंड इयररिंग्स

पोल्की डायमंड इयररिंग्स ट्रेंड में हैं। ग्रीन स्टोन में बाली के साथ डिजाइन पोल्की डायमंड इयररिंग्स लहंगा पर खूब खिलेगा। इस तरह की इयररिंग्स आप 1000 रुपए के अंदर खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पोल्की डायमंड झुमका

अनकट डायमंड से बना यह झुमका बहुत ही गॉर्जियस है। झुमका में डायमंड लगाया गया है और नीचे ग्रीन स्टोन बीड्स का इस्तेमाल किया गया है। 1500 के अंदर इस पैटर्न की इयररिंग्स ले सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पोल्की डायमंड चांदबाली

ग्रीन और पर्पल स्टोन के साथ यह बेहद खूबसूरत चांदबाली बनाया गया है। स्टड में पोल्की डायमंड लगाया गया है। इस तरह की इयररिंग्स आप 4000 के अंदर खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पोल्की डायमंड लटकन इयररिंग्स

अनकट डायमंड से सजे इस लटकन इयररिंग्स को आप लहंगा के साथ ट्राई करके एलिगेंट लुक पा सकती हैं। बड़े साइज दो डायमंड के साथ दो छोटे डायमंड को जोड़ा गया है। 

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रीन स्टोन पोल्की डायमंड स्टड

अगर आपको बड़े साइज का स्टड पसंद है, तो इस डिजाइन को चुन सकती हैं। बड़े साइज के ग्रीन स्टोन के साथ पोल्की डायमंड को जोड़ा गया है। 

Image credits: pinterest
Hindi

हैंगिग पोल्की डायमंड इयररिंग्स

पोल्की और मोती से बना स्टेटमेंट इयररिंग पारंपरिक और मॉडर्न लुक का खूबसूरत संगम है। इसके डिटेल्ड गोल्ड वर्क और हैंगिंग पर्ल्स इसे रॉयल टच देते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पोल्की डायमंड क्या है

पोल्की डायमंड असल में अनकट नेचुरल डायमंड्स होते हैं, यानी ऐसे हीरे जिन्हें काटा या तराशा नहीं गया होता। ऊपर दिए गए सारे डिजाइन आर्टिफिशियल डायमंड में कम कीमत में मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest

बहू का वेलकम होगा ग्रैंड, मुंह दिखाई में दें 22kt गोल्ड ड्रॉप इयररिंग

सिर्फ कानों पर अटक जाएगी सबकी नजर! चुनें Rashmika Mandanna से इयररिंग्स

सिंपल लुक को रीगल बनाएंगे 8 फैंसी चांदी का अंगूठा डिजाइन

हाथों से झलकेगी अमीरी, चूड़ा-कड़ा छोड़ चुनें बैंगल ब्रेसलेट