सिर्फ कानों पर अटक जाएगी सबकी नजर! चुनें Rashmika से इयररिंग्स
jewellery Oct 28 2025
Author: Bhawana Tripathi Image Credits:INSTAGRAM
Hindi
चेन वाला झुमका इयररिंग्स
चेन वाली झुमका इयररिंग्स एक्ट्रेस रश्मिका के ऊपर काफी खूबसूरत लग रही हैं। ऐसी इयररिंग्स में डबल लेयर इयरचेन का इस्तेमाल किया गया है। आप भी ऐसा लुक रीक्रिएट करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
कुंदन बैल इयररिंग्स
साड़ी या सूट के साथ कुंदन बैल इयररिंग्स पहनना न भूलें। रश्मिका की स्टेटमेंट इयररिंग्स आपको आसानी से 500 के अंदर मिल जाएंगी।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
डैंगलर इयररिंग्स डिजाइन
पीच कलर की साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने डैंगलर इयररिंग्स पहनें हैं। आप साड़ी से मैचिंग इयररिंग्स खास मौकों पर पहन सकती हैं।
Image credits: rashmika mandanna instagram
Hindi
मोती वाले गोल्ड प्लेटेड झुमके
मोती वाले गोल्ड प्लेटेड झुमके शादी से लेकर खास मौके पर अच्छे लगते हैं। साथ में आप डबल नेकलेस वियर कर सकते है।
Image credits: Pinterest
Hindi
फैंसी इयररिंग्स डिजाइन
प्लेन सिल्क साड़ी के साथ फैंसी इयरिंग्स डिजाइन वियर किए जा सकते हैं। साथ में नेकलेस पहनने की भूल न करें।
Image credits: instagram
Hindi
आर्टिफिशियल झुमका डिजाइन
आर्टिफिशियल झुमका डिजाइन में कुंदन, मल्टीकलर नग डिजाइन मिल जाएंगे। आपको ऐसे झुमका अपने ज्वेलरी बॉक्स में जरूर रखना चाहिए।