Hindi

समृद्धि और सौभाग्य ला सकती है Silver Ring, अंगूठे के लिए 7 डिजाइन

Hindi

सिल्वर वी शेप रिंग

सिल्वर वी शेप रिंग में सफेद नग का इस्तेमाल किया गया है, जो कि इसे खूबसूरत दिखा रहा है। ज्योतिष और मान्यताओं के अनुसार सिल्वर रिंग अंगूठे पर पहनना शुभ होता है।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टेटमेंट सिल्वर रिंग

डिफरेंट सिल्वर रिंग चाहिए तो स्टेटमेंट सिल्वर रिंग खरीदें। ऐसी रिंग में बॉल डिजाइन होता है, जो इसे खास दिखाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्वर हग थंब रिंग

पतली सिल्वर रिंग खरीदनी हो तो सिल्वर हग थंब रिंग बेस्ट ऑप्शन है। आप ऐसी रिंग को आसानी से ढीला या टाइट कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

इन्फिनिटी स्टर्लिंग सिल्वर रिंग

हॉलो डिजाइन में इन्फिनिटी स्टर्लिंग सिल्वर रिंग भी कम दाम में खरीद सकते हैं। आपको ऐसी रिंग आसानी से 2 से 3 ग्राम में मिल जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

रैप सिल्वर रिंग डिजाइन

मजबूत सिल्वर थंब रिंग चाहिए तो रैप सिल्वर रिंग डिजाइन पहनें। ये काफी मजबूत होती हैं और अंगूठे को सुंदर दिखाती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्वर बैंड रिंग

सिंपल और सोबर लुक के लिए सिल्वर बैंड रिंग पहनकर देखें। इसमें हल्की डिजाइन भी होती है, जो इसे सिंपल से अलग दिखाती है।

Image credits: pinterest

हाथों में सिक्कों की चमक सोने सी, छठ में पहनें कॉइन बैंगल के 7 डिजाइन

लाल-पीली चूड़ी के बिन अधूरी है छठ पूजा, नई दुल्हन पहनें 7 डिजाइन

5 ग्राम गोल्ड के शॉर्ट मंगलसूत्र, कम बजट में पाएं रॉयल डिजाइंस

शादीशुदा लुक को दें रॉयल टच, गोल्ड ढोलना से पाएं 'एक्सक्लूसिव' चमक