Hindi

शादीशुदा लुक को दें रॉयल टच, गोल्ड ढोलना से पाएं 'एक्सक्लूसिव' चमक

Hindi

हाफ मून ढोलना मंगलसूत्र

ढोलना बिहार की शान है। इसे मंडप की नीचे दुल्हन को पहनाया जाता है। ये एक तरह का मंगलसूत्र है। आप भी ब्राइड टू बी हैं तो मॉडर्न-शॉर्ट से हटकर ट्राई करें गोल्ड ढोलना की फैंसी डिजाइन।

Image credits: Pinterest
Hindi

मयूर डिजाइन ढोलना डिजाइन

काले मोतियों या फिर गोल्ड चेन पर सिलेंडर पैटर्न वाला ढोलना खूब प्यारा लगेगा। यहां बीच में लगे मोर बहुत प्यारे लग रहे हैं। आप 5-6 ग्राम गोल्ड में इसे बनवा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिलेंडर गोल्ड ढोलना

गोल्ड पर ऐसा ढोलना मंगलसूत्र बनवाना लाखों का खर्चा देगा। इसकी बजाय आप वन ग्राम Gold ज्वेलरी पर खरीदें। सोने का पानी चढ़ा हुआ ये मंगलसूत्र दिखने में बहुत खूबसूरत लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

बिहारी ढोलना मंगलसूत्र

काले मोती और गोल्ड चेन कॉम्बिनेशन पर ऐसा बिहारी ढोलना बहुत प्यारा लगता है। आप इसे नग और स्टोन पर बनवा सकती है। विद सोने की चेन 10 ग्राम मंगलसूत्र बन जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

राउंड चेक गोल्ड ढोलना

डेली वियर के लिए चक्र पैटर्न पर ऐसा ढोलना मंगलसूत्र बहुत प्यारा लगता है। आप इसे वियर रानी से कम तो नहीं लगेंगी। ज्वेलरी शॉप पर 2 से 7 ग्राम गोल्ड मंगलसूत्र खरीद सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड बीडेड मीनाकारी ढोलना

गोल्ड में थोड़ा फैशन ट्विस्ट जोड़ते हुए गोल्ड बीडेड मीनाकरी ढोलना खरीदें। इसे बॉल गोल्ड चेन के साथ पेयर अप किया गया है। ज्यादा हैवी लुक पसंद नहीं करती है तो इससे इंस्पिरेशनल लें।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्ल वर्क ढोलना

पर्ल+गोल्ड कॉम्बिनेशन कभी फैशन से बाहर नहीं होता है। यहां डबल चेन पर जाली दार पैटर्न वाला पैडेंट हैं। आप इसे चोकर की तरह स्टाइल खूबसूरत दिख सकती हैं। 

Image credits: Instagram

छठ पर 500 में खरीदें चांदी की बिछिया, इन डिजाइंस से सजाएं पैरों को

200 के अंदर खरीदें बॉलीवुड डीवा से 7 आर्टिफिशियल इयररिंग्स, रानी जैसा मिलेगा लुक

गोल्ड नोज पिन और रिंग डिजाइंस, कीमत ₹1000 से शुरू

सुहाग को मिलेगा छठी मैया का आशीर्वाद, पहनें 7 बिहारी मंगलसूत्र