Hindi

गोल्ड नोज पिन और रिंग डिजाइंस, कीमत ₹1000 से शुरू

Hindi

सिंपल गोल्ड स्टड नोज पिन

हल्का और क्लासी लुक चाहती हैं, तो सिंपल गोल्ड स्टड नोज पिन सबसे सही ऑप्शन है। इसमें एक छोटा स्टोन मिल जाएगा। ये आपको 999 से 1,499 में मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन स्टड गोल्ड नोज पिन

मिनिमल, स्किन-सेफ और हर लुक के साथ मैच करने वाला यह स्टोन स्टड गोल्ड नोज पिन डिजाइन बेस्ट है। इसे सिंपल ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ पहनेंगी तो नैचुरल ब्यूटी खूब बढ़ेगी।

Image credits: instagram
Hindi

डायमंड-कट नोज पिन

मॉडर्न टच वाली मिनी ज्वेलरी चाहती हैं तो डायमंड-कट नोज पिन चुनें। आजकल बहुत सी महिलाएं छोटे डायमंड-कट या CZ स्टोन वाले गोल्ड नोज पिन पसंद करती हैं। ये नाक पर चमकदार लुक देते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल डिजाइन गोल्ड नोज रिंग

फ्लोरल या पत्ते की डिजाइन वाली नोज रिंग्स कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होतीं। यह पारंपरिक और मॉडर्न लुक देती हैं। इसे आप 1499 से 2500 में खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

लटकन स्टाइल गोल्ड नोज रिंग

हर स्किन टोन पर इस तरह की लटकन स्टाइल गोल्ड नोज रिंग खूब ग्लो बढ़ाएगी। ये आपको 1,799 से 3,499 की कीमत में मिल जाएगी। पार्टी या वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी ये बखूबी चलती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रॉयल स्टोन नोज पिन लुक

वाइट स्टोन वाली नोज पिन हर उम्र की महिला पर जंचती है। यह सॉफ्ट और रॉयल लुक देती है। 3000 के अंडर बजट में आपको की डिजाइंस मिल जाएंगी। ये ग्रेस बढ़ाने के लिए परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

डबल लेयर पर्ल-स्टोन नोज पिन

बारीक कारीगरी, हल्की गोल्ड फिनिश और एडजस्टेबल क्लिप स्टाइल वाली ये डबल लेयर पर्ल-स्टोन नोज पिन बेस्ट है। इन्हें साड़ी, लहंगे या कुर्ती के साथ ट्राई करेंती तो रॉयल टच मिलेगा।

Image credits: instagram

सुहाग को मिलेगा छठी मैया का आशीर्वाद, पहनें 7 बिहारी मंगलसूत्र

मां की आंखें भर आएंगी, छठ पूजा में गिफ्ट करें 1K वाले सिल्वर बिछिया

ट्रेडीशनल Coin Necklace फिर फैशन में, छठ में चुनें 6 सोबर डिजाइन

50 की उम्र में मिलेगा नीता अंबानी सा ग्लो, पहनें ये 7 लॉन्ग नेकलेस