Hindi

50 की उम्र में मिलेगा नीता अंबानी सा ग्लो, पहनें ये 7 लॉन्ग नेकलेस

Hindi

मल्टीकलर बीड्स लेयर्ड नेकलेस

मल्टी कलर बीड्स के काम वाली इस तरह की नेकलेस भी बहुत ही शानदा है। इसमें आपको 2-4 लेयर मिल जाएगी, जो सूट साड़ी के साथ खूब जचेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

एंब्राल्ड कलर बीड्स नेकलेस

एंब्राल्ड कलर के बीड्स वाली ये लॉन्ग नेकलेस भी बहुत शानदार और सिंपल है, जो आपके गले और साड़ी को रीच लुक देगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

एडी स्टोन नेकलेस

हैवी, रॉयल और रीच लुक चाहिए तो इस तरह एडी स्टोन वाली जूलरी एंब्राल्ड और रूबी स्टोन के साथ खूब जचेगी। ये महंगी भले है, लेकिन पहनने के बाद ग्लैमरस लगेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

लेयर्ड पर्ल नेकलेस

रॉयल, क्लासी और नीता अंबानी वाला ग्लो और ब्यूटी चाहिए तो आप इस तरही की खूबसूरत पर्ल नेकलेस ले सकती हैं। ये आपको हर एथनिक आउटफिट के साथ मैच करेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

बीड्स नेकलेस विथ पेंडेंट

आजकल बीड्स जूलरी काफी ट्रेंड में है, ऐसे में अगर आप गोल्ड सिल्वर से हटके डिजाइन चाहती हैं, तो ऐसे बीड्स वाले नेकलेस के कई डिजाइन आपके ग्लो को बढ़ाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

मोहन माला

पर्ल या एंब्राल्ड से कुछ अलग चाहिए, तो आप इस तरह गोल्ड में मोहन माला बनवा सकती हैं। मोहन माला ट्रेडिशनल लुक के लिए बेस्ट जूलरी है।

Image credits: pinterest
Hindi

साउथ इंडियन नेकलेस

साउथ इंडियन जूलरी पैटर्न पसंद है, तो आप इस तरह मोहन माला स्टाइल में लॉन्ग नेकलेस ले सकती हैं। ये आपकी और आपकी बेटी दोनों के गले की सुंदरता बढ़ाएगी। 

Image credits: pinterest

महंगाई में बढ़ाएं बीवी का मान, खरीदें गोल्ड झुमकी की 7 सुंदर डिजाइन

इकलौती बहू करेगी गुणगान, सास पहनाएं 10 ग्राम गोल्ड नेकलेस

₹ 300 में दिखाएं लाखों का स्वैग, पहनें मृणाल ठाकुर से इयररिंग्स

लाख की चूड़ी बिन अधूरी है छठ पूजा, खरीदें लहठी की 7 फैंसी डिजाइन