Hindi

लाख की चूड़ी बिन अधूरी है छठ पूजा, खरीदें लहठी की 7 फैंसी डिजाइन

Hindi

बारीक स्टोन वर्क लाख चूड़ी

सिंपल सोबर और हल्का डिजाइन चाहिए तो आप इस तरह की स्टोन वर्क वाली लहठी भी ले सकती हैं। ये लाल रंग के अलावा और भी रंगों में मिल जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

येलो लाख चूड़ी विथ कंगन

पीले रंग के बिना छठ पूजा अधूरा है, ऐसे में आप इस तरह की खूबसूरत डिजाइन अपनी छठ साड़ी के लिए ले सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लाल, पीली और हरी लाख की चूड़ी

लाल, पीली और हरीरंग की ये लहठी भी बहुत शानदार है। ये मल्टीकलर में आती है, जिसे आप अपनी साड़ी की मैचिंग के हिसाब से ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्राइडल लाख चूड़ी

ब्राइडल लाख की चूड़ी की सुंदरता ही कुछ और है। बारी मोती, स्टोन और लटकन के काम के साथ ये सेट आपके लाल, पीला साड़ी के साथ खूब जचेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

लटन वाली लाख की चूड़ी

लटकन वाली लाख की ये चूड़ी भी बहुत कमाल की है। इसमें आपको पेंट की डिजाइन और स्टोन का बारीक काम मिल जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

चुनरी प्रिंट लाख चूड़ी

चुनरी प्रिंट के खूबसूरत पैटर्न, लटकन और कुंदन स्टोन वाले कंगन के साथ इस तरह की लाख की चूड़ी को आप साड़ी की मैचिंग के हिसाब से ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कुंदन स्टोन वर्क लाख बैंगल

नई दुल्हन के हाथों की सुंदरता बढ़ानी है, तो छठ पूजा के लिए इससे सुंदर सेट कुछ और नहीं। लटकन वाली चूड़ी और कंगन के साथ ये आपकी साड़ी की सुंदरता बढ़ाएगी।

Image credits: Pinterest

गिर गया गोल्ड का भाव, बीवी के लिए आज ही चुनें 8 ग्राम के फैंसी मंगलसूत्र डिजाइन

मजबूती इतनी की बेटी भी पहनें, बहन को भाई दूज में दें पायल की 7 डिजाइन

भाई दूज पर न करें कंजूसी, बहन के लिए खरीदें खूबसूरत Silver Payal

भाई दूज में बहन को दें 3 ग्राम की गोल्ड अंगुठी के 6 डिजाइन, खिल जाएगा चेहरा