Hindi

भाई दूज में बहन को दें 3 ग्राम की अंगुठी के 6 डिजाइन, खिल जाएगा चेहरा

Hindi

हार्ट शेड गोल्ड रिंग

आप कम ग्राम में गोल्ड रिंग भाई दूज में बहन को गिफ्ट कर सकते हैं। डबल हार्ट शेप की अंगूठी दिखने में काफी फैंसी लग रही है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल अंगूठी डिजाइन

फ्लोरल डिजाइन की अंगूठी पहनने में काफी आकर्षक लगती है और कम ग्राम में हैवी लुक देती है। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लावर डिजाइन अंगूठी

आप फ्लावर डिजाइन की अंगूठी भी खास मौके पर खरीद बहन को खुश कर सकते हैं। ऐसी अंगूठी की मजबूती इसे खास बनाती है।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी गोल्ड डिजाइन रिंग

कम ग्राम में आपको गोल्ड की अंगूठी के हैवी डिजाइन भी मिल जाएंगे। ऐसी अंगूठी को चाहे तो 5 ग्राम बनवाकर बहन को गिफ्ट कर दें।

Image credits: instagram
Hindi

सफेद नग में खरीदें अंगूठी

गोल्ड की अंगूठी में सफेद नग दिखने में काफी शाही लुक देते हैं। आप ऐसी अंगूठी 2 ग्राम में भी खरीद सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

इनफाइनाइट रिंग डिजाइन

इनफाइनाइट रिंग गर्ल्स के बीच खूब पॉपुलर है। आप ऐसी अंगूठी को खास मौके पर पहन सज जाएं।

Image credits: Pinterest

कांच से लेकर कुंदन तक, छठ में पारंपरिक परिधान के साथ सजाएं 7 तरह के बैंगल्स

1000 में लखपति वाला लुक, खरीदें फैंसी गोल्ड प्लेटेड लॉकेट

1K में मान जाएगी प्यारी बहन, गिफ्ट करें सिल्वर रिंग की क्लासी डिजाइन

Bhai Dooj: शादीशुदा बहन को कराएं स्पेशल फील, गोल्ड प्लेटेड पायल करें गिफ्ट