1K में मान जाएगी प्यारी बहन, गिफ्ट करें सिल्वर रिंग की क्लासी डिजाइन
jewellery Oct 21 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
क्रिस क्रॉस रिंग
क्रिस क्रॉस स्टाइळ की रिंग भी काफी ट्रेंडी है और इसे बहुत से लोग पहनना पसंद करते हैं। रिंग की ये डिजाइन 1 हजार में तो आ जाएगी, साथ ही बहन के चहरे पर मुस्कान भी लाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
अल्फाबेटिकल रिंग
बहन को गिफ्ट देना है लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि क्या दें तो आप इस तरह सुंदर बहन के नाम के अक्षर वाली रिंग भी दे सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हार्ट शेप रिंग
हार्ट शेप स्टोन की सुंदर काम और बारीक डिजाइन रिंग की खूबसूरती को बढ़ा रही है। इस तरह की रिंग हाथों को मिनिमल और एस्थेटिक लुक देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
बटरफ्लाई पैटर्न रिंग
बटरफ्लाई पैटर्न में बारीक स्टोन का काम बहुत खूब है। रिंग की ये खूबसूरत डिजाइन न सिर्फ दिखने में शानदारा है बल्कि उंगली पर भी खूब जचेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
बो पैटर्न रिंग
बो पैटर्न में रिंग की ब्यूटीफुल डिजाइन भी बहुत स्टाइलिश और शानदार है। इ, तरह की खूबसूरत पीस एक हजार तक में आ जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
लोटस फ्लावर डिजाइन रिंग
लोटस डिजाइन में रिंग की ये डिजाइन बिना स्टोन और मीनाकारी के ग्लैमरस लग रही है। बहन के हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ये डिजाइन शानदार है।
Image credits: Pinterest
Hindi
लीफ स्टाइल रिंग
बहन को कम पैसे में खुश करना है, तो रिंग से बढ़िया और सस्ता गिफ्ट कुछ और नहीं। लीफ पैटर्न इस रिंग में बारीक स्टोन का काम है, जो इसे खास बना रहा है।