Hindi

दिवाली पर घर की लक्ष्मी होंगी खुश, मां के लिए खरीदें Gold Nose Pin

Hindi

दिवाली पर मां के लिए खरीदें गोल्ड नोज पिन

दिवाली पर घर संभालने वाली मां को तोहफा देना बनता है। आपका ज्यादा बजट नहीं है तो 3-5 हजार रुपए के अंदर मम्मी को गोल्ड नोज पिन का तोहफा दें, जिसे देख वे फूली नहीं समाएंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

नथ डिजाइन गोल्ड

घुंघरू स्टाइल पर ऐसी सोने की नथ चेहरे की शान बढ़ा देगी। यहां चिक फ्लावर पर छोटे-छोटे सोने के बॉल्स लगे है, जबकि नीचे बड़ सा लटकन इसे हैवी बना रहा है। आप 3K तक इसे खरीद सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सोने की नोज पिन

मम्मी को ज्यादा कलरफुल ज्वेलरी पसंद नहीं है तो ट्रेडिशनल स्टाइल पर ऐसी पान शेप नोज पिन तोहफे में दे। यहां पर लाल नग लगा है आप चाहे तो प्योर गोल्ड पर भी इसे खरीद सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लटकन वाली गोल्ड नोज रिंग

आजकल गोल्ड+नग कॉम्बिनेशन खूब पसंद किया जा रहा है। मम्मी को थोड़ा लग्जरी तोहफा देते हुए इसे चुनें। ये 5 हजार के अंदर आराम से मिल जाएगी और मां के चेहरे की शान बढ़ाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड नोज पिन विद लटकन

मम्मियों को नग वर्क खूब पसंद आता है। आप  जड़ाऊ स्टाइल पर ऐसी बड़ी नोज पिन चुनें। यहां सोने के साथ नीले-हरे स्टोन लगे हैं। स्टड लॉक संग ऐसी सोने की कील कमाल की मजबूती देती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल नोज पिन

राउंड शेप गोल्ड नोज पिन को ट्विस्टेड वायर वर्क इंट्रीक्रेट नेटेड पैटर्न पर बनाया गया है। जहां बीच में व्हाइट गोल्ड लगा है। बजट की फिक्र नहीं है,मम्मी को ये तोहफे में दे सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल वर्क नोज पिन डिजाइन

मोती वाली नोज पिन कभी फैशन से बाहर नहीं होती है। यहां किनारों पर सोने के तारों-नग का इस्तेमाल करते हुए पर्ल हाइलाइट किया है। आप 3 रुपए तक इसे आराम से खरीद सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सोने की नथुनी डिजाइन

गोल्ड पैटर्न पर ऐसी फ्लोरल वर्क नथुनी बहुत सुंदर लगती है। यहां नीचे लगे घुंघरू इसे और भी स्पेशल बना रहे हैं। आप कील और नथ दोनों पैटर्न पर इसे चुन सकते हैं। 

Image credits: Pinterest

चांदी से पाएं हीरे जैसा लुक, ट्राई करें सिल्वर मंगलसूत्र

250Rs में खरीदें सफेद मोती झुमके, लाइटवेट में पाएं प्रिंसेस लुक

मां-बेटी और फिर पहनेगी नातिन, चुनें एंटी गोल्ड झुमका डिजाइंस

धनतेरस में बिटिया के लिए खरीदें खूबसूरत 6 चांदी कड़े, लगेगी राजकुमारी