मां-बेटी और फिर पहनेगी नातिन, चुनें एंटी गोल्ड झुमका डिजाइंस
jewellery Oct 18 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
टेंपल झुमका डिजाइंस
टेंपल झुमका डिजाइंस साउथ की ज्वेलरी की पहचान हैं। फ्लावर शेप स्टड के साथ टेंपल झुमका जोड़ा जाता है। इसके नीचे गोल्ड बीड्स होता है। इस तरह का झुमका आप दिवाली के मौके पर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
झालर गोल्ड झुमका डिजाइन
एंटीक झुमका में ये डिजाइन भी बहुत प्यारा है। झालर पैटर्न में बने झुमका के ऊपर फ्लावर कटआउट स्टड जोड़ा जाता है। 22 या 18 कैरेट में आप इस डिजाइन को बनवा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
चंद्रकार मीनाकारी गोल्ड झुमका
अगर आप को महारानी वाला लुक चाहिए तो इस तरह का झुमका बना सकती हैं। चंद्रकार मीनाकारी स्टड के साथ नीचे झुमका लगा होता है। झुमका पर मोर का बारीक डिजाइन बनाया गया है।
Image credits: pinterest
Hindi
थ्रीलेयर गोल्ड डिजाइन
थ्रीलेयर गोल्ड झुमका काफी हैवी होता है। लेकिन इसके पहनने के बाद रॉयल सा एहसा होता है। एथनिक वियर के साथ इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है।
Image credits: pinterest
Hindi
टू मंजिल गोल्ड झुमका विद ट्रेडिशनल डिजाइन
यह खूबसूरत पारंपरिक गोल्ड झुमका intricate डिजाइन और antique finish में बना है, जो किसी भी एथनिक लुक को रॉयल टच देता है।
Image credits: pinterest
Hindi
लक्ष्मी झुमका डिजाइन
लक्ष्मी जी की गोल्ड में मूर्ति के साथ इस झुमका को बहुत ही खूबसूरती के साथ बनाया गया है। हर काम बहुत बारिक से किया गया है। इस झुमका को देखकर किसी को भी खरीदने का मन कर उठेगा।