Hindi

मां-बेटी और फिर पहनेगी नातिन, चुनें एंटी गोल्ड झुमका डिजाइंस

Hindi

टेंपल झुमका डिजाइंस

टेंपल झुमका डिजाइंस साउथ की ज्वेलरी की पहचान हैं। फ्लावर शेप स्टड के साथ टेंपल झुमका जोड़ा जाता है। इसके नीचे गोल्ड बीड्स होता है। इस तरह का झुमका आप दिवाली के मौके पर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

झालर गोल्ड झुमका डिजाइन

एंटीक झुमका में ये डिजाइन भी बहुत प्यारा है। झालर पैटर्न में बने झुमका के ऊपर फ्लावर कटआउट स्टड जोड़ा जाता है। 22 या 18 कैरेट में आप इस डिजाइन को बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

चंद्रकार मीनाकारी गोल्ड झुमका

अगर आप को महारानी वाला लुक चाहिए तो इस तरह का झुमका बना सकती हैं। चंद्रकार मीनाकारी स्टड के साथ नीचे झुमका लगा होता है। झुमका पर मोर का बारीक डिजाइन बनाया गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

थ्रीलेयर गोल्ड डिजाइन

थ्रीलेयर गोल्ड झुमका काफी हैवी होता है। लेकिन इसके पहनने के बाद रॉयल सा एहसा होता है। एथनिक वियर के साथ इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है।

Image credits: pinterest
Hindi

टू मंजिल गोल्ड झुमका विद ट्रेडिशनल डिजाइन

यह खूबसूरत पारंपरिक गोल्ड झुमका intricate डिजाइन और antique finish में बना है, जो किसी भी एथनिक लुक को रॉयल टच देता है।

Image credits: pinterest
Hindi

लक्ष्मी झुमका डिजाइन

लक्ष्मी जी की गोल्ड में मूर्ति के साथ इस झुमका को बहुत ही खूबसूरती के साथ बनाया गया है। हर काम बहुत बारिक से किया गया है। इस झुमका को देखकर किसी को भी खरीदने का मन कर उठेगा।

Image credits: Pinterest

धनतेरस में बिटिया के लिए खरीदें खूबसूरत 6 चांदी कड़े, लगेगी राजकुमारी

Gold Earrings: स्टाइल और समृद्धि एक साथ,धनतेरस पर खरीदें गोल्ड झुमका

महंगे नहीं फिर भी सोने जैसे! ट्रेंडिंग बेल झुमके सिर्फ 150 में

सोने से कम में खरीदें 7 पोल्की हार, दिवाली में बढ़ाएं बहू-बेटी का मान