Hindi

सोने से कम में खरीदें 7 पोल्की हार, दिवाली में बढ़ाएं बहू-बेटी का मान

Hindi

एडी स्टोन पोल्की चोकर

एडी स्टोन पोल्की चोकर की ये डिजाइन तो एक नजर में आपकी बहू-बेटी को पसंद आएगी। खूबसूरत पिंक और व्हाइट स्टोन के बारीक काम और मिंट बीड्स की लटकन इसे शानदार बना रही है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कुंदन मीनाकारी पोल्की चोकर

बेटी-बहू अगर हैवी जूलरी नहीं पसंद करते तो इस तरह मीनाकारी और कुंदन की खूबसूरत वर्क के साथ ये चोकर डिजाइन बहुत क्लासी लगेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बीडेड पोल्की नेकलेस

बीड्स वाले नेकलेस इन दिनों काफी ट्रेंड में है, ऐसे डिजाइन आपको बजट में भी मिल जाएंगे और गिफ्टिंग के लिए भी बेस्ट हैं। बीड्स नेकलेस में पोल्की पेंडेंट रॉयल और क्लासी लुक दे रहा है।

Image credits: Pinterest
Hindi

लेयर्ड पोल्की हार

लेयर्ड पोल्की हार की ये प्यारी डिजाइन हर उम्र की महीला के गले की शान है। कुंदन और एंब्राल्ड स्टोन की खूबसूरत काम इसकी सुंदरता को बढ़ा रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

नवरत्न स्टोन पोल्की हार

बेटी बहू को देना चाहती हैं धनतेरस दिवाली में कुछ यूनिक और हटके तो पोल्की में ये कुंदन और नौरत्न स्टोन के काम वाली ये डिजाइन भी लग्जरी पीस है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी पोल्की चोकर विथ एंब्राल्ड बीड्स

नई दुल्हन हो या बेटी की शादी होने वाली हो इससे खूबसूरत पोल्की हार कुछ और नहीं। हैवी कुंदन और बड़े एंब्राल्ड बीड्स के काम के साथ ये डिजाइन देगी रॉयलटी।

Image credits: Pinterest
Hindi

कुंदन पोल्की नेकलेस

डबल लेयर के साथ कुंदन के बड़े स्टोन वाली ये पोल्की हार आपकी बहू बेटी को देगी रॉयल लुक। लेयर्ड कुंदन स्टोन के साथ इसमें हैवी एंब्राल्ड स्टोन का पेंडेंट रॉयल लग रहा है।

Image credits: Pinterest

Gold Earrings: स्टाइल नहीं मजबूती पर फोकस, धनतेरस पर खरीदें गोल्ड स्टड

बेटी का फ्यूचर करें सिक्योर, धनतेरस पर दें 9KT गोल्ड जूलरी की 7 डिजाइन

महंगे गोल्ड सिल्वर की न करें चिंता! फेस्टिवल में 500 रु के अंदर खरीदें मोतियों से बनी 7 ज्वेलरी

ननद भी मांग कर पहनेगी झुमका, दिवाली के लिए चुनें 7 साउथ इंडियन इयररिंग