Hindi

Gold Earrings: स्टाइल नहीं मजबूती पर फोकस, धनतेरस पर खरीदें गोल्ड स्टड

Hindi

धनतेरस पर खरीदें गोल्ड स्टड इयररिंग्स

धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। अगर आप भी इयररिंग्स खरीदने की सोच रही हैं तो इस बार झुमका-गोल्ड सी हटकर Fancy Gold Stud चुनें, ये स्टाइल और मजबूती दोनों देते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंटीक गोल्ड इयररिंग्स फॉर वुमन

रंग-बिरंगे नगों पर ऐसे इयररिंग्स बहुत प्यारे लगते हैं। इसे स्टड स्टाइल में नीचे कर्व डिटेलिगं दी गई है। 10ग्रा में ऐसी डिजाइन बन जाएगी। इसे ऑर्डर देकर बनवाए तो ज्यादा अच्छा रहेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डेली यूज के लिए गोल्ड स्टड इयररिंग्स

पान शेप में ऐसे गोल्ड स्टड इयररिंग्स डेली यूज के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। आप 4-5 ग्राम में ऐसी डिजाइन आराम से बनवा सकते हैं। सुनार के यहां भी मिलता-जुलता पैटर्न मिल जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

9K गोल्ड इयररिंग्स

इन दिनों 9kt Jewellery भी धूम मचा रही है। ये 24 कैरेट सोने के मुकाबले सस्ता होता है। फ्लोरल पैटर्न पर ये स्टड इयरिंग्स डेलीयूज और ऑफिस के लिए बढ़िया है,जो मिनिमल डिजाइन पर आते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टड इयररिंग्स विद स्टोन

तिपतिया और फूल शेप में ऐसे ट्रेडिशनल गोल्ड इयररिंग्स मजबूती के लिए जाने जाती है। यहां पेंच की बजाय तिल्ली लॉकिंग होती है। इन्हें 5 ग्राम सोने में बनवाया जा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

राउंड शेप इयररिंग्स

10 के भीतर भड़कीले देने वाले ऐसे राउंड शेप इयररिंग्स भी चुन सकते है। इसे फूल पर बनाते हुए डिजाइन को उभार दिया गया है। आप  एनेमल और नगों के साथ इसे बनवा सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सोने के स्टड डिजाइन

जाली-फिलिग्री वर्क पर सोने के स्टड हल्का होकर भी भारी लुक देता है। आप 5-6 ग्राम में इसे बनवा सकते हैं। ये बहुत प्यारे लगते हैं। आप अक्सर शादी-पार्टी अटेंड करती हैं तो इसे चुनें।

Image credits: Pinterest

बेटी का फ्यूचर करें सिक्योर, धनतेरस पर दें 9KT गोल्ड जूलरी की 7 डिजाइन

महंगे गोल्ड सिल्वर की न करें चिंता! फेस्टिवल में 500 रु के अंदर खरीदें मोतियों से बनी 7 ज्वेलरी

ननद भी मांग कर पहनेगी झुमका, दिवाली के लिए चुनें 7 साउथ इंडियन इयररिंग

मजबूती रहेगी सालों साल, बनवाएं स्मॉल गोल्ड झुमका डिजाइन