Hindi

ननद भी मांग कर पहनेगी झुमका, दिवाली के लिए चुनें 7 साउथ इंडियन इयररिंग

Hindi

जड़ाऊ टॉप्स

जड़ाऊ टॉप्स की ये डिजाइन न सिर्फ सेलेब्स की पसंद है, बल्कि इस तरह की डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में भी है। इसे साड़ी और डिजाइनर आउटफिट के साथ कैरी कर सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

पिंक कुंदन टॉप्स

पिंक कुंदन के खूबसूरत काम के साथ ये गोल और फ्लावर डिजाइन वाली इयररिंग भी बहुत शानदार है। फेस्टिवल में क्लासी लुक के लिए ये डिजाइन परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

लोटस टॉप्स

लोटस फ्लावर वाली टॉप्स की ये प्यारी डिजाइन देखने में ही नहीं पहनने में भी बहुत सुंदर पीस है। इस तरह की डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है, जिसे आप साड़ी-लहंगे के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बुंदा स्टाइल झुमका

इयरचेन वाली इयररिंग का ट्रेंड काफी देखने को मिल जाता है, ऐसे में इस तरह ट्रेडिशनल लुक वाली कुंदन के काम के साथ बुंदा स्टाइल झुमका हर किसी की फेवरेट इयररिंग है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कुंदन झुमका

झुमका की कई डिजाइन साउथ इंडियन जूलरी में देखने को मिल जाएगी, लेकिन इस तरह की कुंदन की रंगीन काम वाली झुमका त्यौहारों और शादियों में पहनने के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉइन स्टाइल चांदबाली

चांदबाली की ये सुंदर डिजाइन आपको दिवाली में देगी फेस्टीव लुक। लहंगा हो या साड़ी एथनिक लुक के लिए इससे परफेक्ट साउथ इंडियन इयररिंग कोई और नहीं।

Image credits: pinterest
Hindi

मोर स्टाइल टॉप्स

टॉप्स की ये खूबसूरत डिजाइन आपको एंटीक पॉलिश के साथ गोल्डन कलर में मिल जाएगी। इसमें मोर का डिजाइन और गुलाबी कुंदन इसकी सुंदरता को बढ़ा रही है।

Image credits: pinterest

मजबूती रहेगी सालों साल, बनवाएं स्मॉल गोल्ड झुमका डिजाइन

Toe Ring Designs: धनतरेस पर 1K में खरीदें पैर की बिछिया डिजाइन

3gm में बनवाएं डेली वियर गोल्ड इयररिंग्स, स्कूली बेटी पर खूब खिलेगी

बहू को मुंह दिखाई में दें गोल्ड नथ, पड़ोसन बोलेगी 'वाह क्या डिजाइन है'