ननद भी मांग कर पहनेगी झुमका, दिवाली के लिए चुनें 7 साउथ इंडियन इयररिंग
jewellery Oct 15 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
जड़ाऊ टॉप्स
जड़ाऊ टॉप्स की ये डिजाइन न सिर्फ सेलेब्स की पसंद है, बल्कि इस तरह की डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में भी है। इसे साड़ी और डिजाइनर आउटफिट के साथ कैरी कर सकते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
पिंक कुंदन टॉप्स
पिंक कुंदन के खूबसूरत काम के साथ ये गोल और फ्लावर डिजाइन वाली इयररिंग भी बहुत शानदार है। फेस्टिवल में क्लासी लुक के लिए ये डिजाइन परफेक्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
लोटस टॉप्स
लोटस फ्लावर वाली टॉप्स की ये प्यारी डिजाइन देखने में ही नहीं पहनने में भी बहुत सुंदर पीस है। इस तरह की डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है, जिसे आप साड़ी-लहंगे के साथ पहन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बुंदा स्टाइल झुमका
इयरचेन वाली इयररिंग का ट्रेंड काफी देखने को मिल जाता है, ऐसे में इस तरह ट्रेडिशनल लुक वाली कुंदन के काम के साथ बुंदा स्टाइल झुमका हर किसी की फेवरेट इयररिंग है।
Image credits: Pinterest
Hindi
कुंदन झुमका
झुमका की कई डिजाइन साउथ इंडियन जूलरी में देखने को मिल जाएगी, लेकिन इस तरह की कुंदन की रंगीन काम वाली झुमका त्यौहारों और शादियों में पहनने के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉइन स्टाइल चांदबाली
चांदबाली की ये सुंदर डिजाइन आपको दिवाली में देगी फेस्टीव लुक। लहंगा हो या साड़ी एथनिक लुक के लिए इससे परफेक्ट साउथ इंडियन इयररिंग कोई और नहीं।
Image credits: pinterest
Hindi
मोर स्टाइल टॉप्स
टॉप्स की ये खूबसूरत डिजाइन आपको एंटीक पॉलिश के साथ गोल्डन कलर में मिल जाएगी। इसमें मोर का डिजाइन और गुलाबी कुंदन इसकी सुंदरता को बढ़ा रही है।