धनतेरस पर गोल्ड खरीदने का बजट नहीं है,1500 रु के अंदर पारंपरिक डिजाइन से हटकर सिंगल सेट सिल्वर बिछिया खरीदें। यहां देखें चांदी की बिछिया लेटेस्ट डिजाइन, जो पैरों की शान बढ़ा देंगे।
Image credits: instgram\ Pinterest
Hindi
स्टोन वर्क सिंगल बिछिया
फैशन के साथ मजबूती चाहिए तो जड़ाऊ पैटर्न पर ऐसी स्क्वायर शेप स्टोन वर्क बिछिया चुनें। इसे किसी भी आउटफिट के साथ स्टाइल कर खूबसूरत लुक दिया जा सकता है।
Image credits: instgram\ Pinterest
Hindi
लेटेस्ट बिछिया डिजाइन
सिल्वर+स्टोन कॉम्बिनेशन सालोंसाल तक फैशन में बना रहता है। मल्टीलेयर सा पगफूल से बोर हो चुकी हैं, सिंगल सेट डिजाइन चुनें। सुनार के यहां 700-1000 रु में मिलती-जुलती डिजाइन मिल जाएगी।
Image credits: instgram\ Pinterest
Hindi
जोधपुरी बिछिया
रंग नग और ऑक्सीडाइज्ड वर्क पर आने वाली जोधा बिछिया सिंपल और स्पाइरल पैटर्न पर मिल जाएगी। ये भड़कीले लुक के लिए जाती है। आप इसे शादी-पार्टी के लिए चुन सकती हैं।
Image credits: instgram\ Pinterest
Hindi
रंगीन नगों वाली वाली सिल्वर बिछिया
यूपी-बिहार में बिछिया के साथ अंगूठा पहनने का भी चलन है। वैसे तो इसे सेट में पहना जा सकता है लेकिन आजकल यंग गर्ल्स पैरों की उंगलियों के जगह थंब टो रिंग को पसंद कर रही हैं।
Image credits: instgram\ Pinterest
Hindi
डेलीवियर बिछिया डिजाइन
पारंपरिक जालीदार पैटर्न और हरे स्टोन पर आने वाली ऐसी बिछिया हर रोज के लिए बढ़िया रहती है। आप 1000 रुपए के अंदर सिंगल या रंग-बिंरगे लाल-पीले हरे नग पर इसे चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
स्ट्रिलिंग सिल्वर बिछिया
सिल्वर और ऑक्सीडाइज्ड वर्क पर आने वाल स्ट्रिलिंग बिछिया आजकल ट्रेंड में है। आप इसे ऑफिस से फेस्टिव सीजन के लिए चुनें। ये बजट में फिट बैठने के साथ एलीगेंट लुक देती है।