Hindi

3gm में बनवाएं डेली वियर गोल्ड इयररिंग्स, स्कूली बेटी पर खूब खिलेगी

Hindi

ग्रीन स्टोन स्मॉल हूप इयररिंग्स

अगर आपकी लाडली 10-12 क्लास में हैं, तो इस तरह की इयररिंग उसे तोहफे में दे सकते हैं। नग और ग्रीन स्टोन से सजी स्मॉल हूप इयररिंग उसपर खूब खिलेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

बो स्टाइड गोल्ड स्टड

डेली वियर के लिए यह डिजाइन भी परफेक्ट है। लाइटवेट में आप इसे बनावा सकती हैं। आपकी छोटी सी परी पर यह डिजाइन बहुत ही प्यारी लगेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

हार्ट शेप हूप इयररिंग्स

प्लेन हूप के लिए हार्ट शेप लटकन काफी प्यारा लगता है। इस लाइटवेट इयररिंग को आप अपनी बिटिया को हमेशा के लिए पहना सकती हैं। लंबे वक्त ये उसके रंग-रूप को निखारने में मदद करेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

थ्री लेयर इयररिंग्स

अगर आप चाहती हैं कि बिटिया को ऐसी इयररिंग्स पहनाएं जो लंबे वक्त तक कान में टिके रहें और स्टाइल भी ना जाएं, तो इस तरह की इयररिंग्स बनवा सकती हैं। थ्री लेयर इयररिंग्स एवरग्रीन है।

Image credits: pinterest
Hindi

कुंडल

आप इस तरह की कुंडल भी अपनी लाडली के कानों में सजा सकती हैं। ये थोड़े बड़े साइज में आता है, लेकिन अंदर से खोखला होने की वजह से काफी लाइट होता है।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर स्टड विद नग

फ्लावर पैटर्न में बना यह इयररिंग्स भी काफी प्यारा लगता है। इसके बीच में एक नग जड़ा गया है। आप इसे 3-4 ग्राम गोल्ड में बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest

बहू को मुंह दिखाई में दें गोल्ड नथ, पड़ोसन बोलेगी 'वाह क्या डिजाइन है'

10K में बीवी और बेटी के लिए लें गोल्ड स्टड टॉप्स, बजट में हैवी डिजाइन

Two Finger Ring: एक नहीं 2 उंगलियों में पहनें फैंसी अंगूठी, दिवाली में चमक जाएंगे हाथ

Meenakari Bangles: हाथों को दें विटेंज टच, फंक्शन में पहनें मीनाकारी बैंगल के 8 डिजाइंस