हाथों को दें विटेंज टच, फंक्शन में पहनें मीनाकारी बैंगल के 8 डिजाइंस
jewellery Oct 14 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
मीनाकारी बैंगल्स की पहचान
मीनाकारी कला राजस्थान और बनारस की पहचान रही हैं। आज भी यह आधुनिक फैशन में खूब ट्रेंड कर रही है। मीनाकारी बैंगल्स लड़कियों को खूब पसंद आता है।
Image credits: pinterest
Hindi
मीनाकारी कंगन से पाएं शाही लुक
मीनाकारी कंगन पहनते ही रॉयल फीलिंग आती हैं। एथनिक वियर के साथ यह खूब खिलता है। हर फंक्शन के लिए मीनाकारी कंगन बेस्ट है।
Image credits: pinterest
Hindi
ग्रीन पर्ल वर्क मीनाकारी कंगन
पर्ल वर्क से सजे ग्रीन मीनाकारी कंगना बहुत ही स्टाइलिश लुक क्रिएट करता है। नई नवेली दुल्हन के हाथों पर इस तरह के कंगन काफी रॉयल लुक क्रिएट करता है।
Image credits: pinterest
Hindi
कुंदन-मीनाकारी बैंगल
कुंदन स्टोन और मीनाकारी का यह कॉम्बो सबसे लग्जरी डिजाइनों में से एक है। खासकर रानी रंग की साड़ियों या लाल लहंगे के साथ यह डिजाइन बेहद खूबसूरत लगता है।
Image credits: social media
Hindi
ब्लू रॉयल मीनाकारी बैंगल
रॉयल ब्लू कलर की मीनाकारी बैंगल्स पर सफेद या सुनहरे इनले वर्क इन्हें राजस्थानी टच देता है। यह बैंगल फ्यूजन या इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी शानदार लगती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
बीड्स वर्क मीनाकारी कंगन
हैवी कंगन डिजाइन की तलाश में हैं, तो इस कंगन को देख सकती हैं। मीनाकारी वर्क से सजे इस कंगन पर हैवी बीड्स का इस्तेमाल किया गया है।
Image credits: pinterest
Hindi
मल्टीकलर मीनाकारी बैंगल
रंगीन इनैमल वर्क से बनी ये बैंगल्स हर ड्रेस के साथ मैच करती हैं। चाहे लहंगा हो या सूट, इनका रंगीन अंदाज़ आपके हाथों को आकर्षक बना देता है।