Hindi

कुंदन इयररिंग की 4 शानदार डिजाइन, हर नजर बोले 'वाह क्या खूबसूरती है'

Hindi

जड़ाऊ कुंदन बाली

यूनिक और ट्रेडिशनल लुक चाहिए तो इस तरह के एलिगेंट इयरपिस को जरूर पहनें। इसमें खूबसूरत कुंदन का जड़ाऊ काम हुआ है और पर्ल और बीड्स के बारीक काम इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कुंदन पासा इयररिंग

पासा इयररिंग भी आजकल काफी ट्रेंड में है। पासा की खूबसूरती इसके कुंदन और पर्ल के काम में है, जो इसकी सुंदरता और सादगी को संवार रही है।

Image credits: pinterest
Hindi

कुंदन झुमका इयररिंग

झुमका बरेली वाला तो सबने सुना होगा, लेकिन इस तरह का रॉयल पीस बहुत कम लोगों ने देखा और पहना होगा। दिवाली आउटफिट को देना चाहती हैं डिवा लुक तो इससे सुंदर इयररिंग कुछ और नहीं।

Image credits: pinterest
Hindi

कुंदन एंब्राल्ड बीड्स इयररिंग

कुंदन एंब्राल्ड बीड्स इयररिंग की ये खूबसूरत पीस रॉयल और शाही लुक देने वाली डिजाइन है। इस इयरिंग के साथ आपको न नेकलेस पहनने की जरूरत है और न मांगटीका ये अपने आप में कंप्लीट है।

Image credits: pinterest
Hindi

कुंदन एंड पर्ल चांदबाली

कुंदन और पर्ल की काम वाली ये बहुत ही सुंदर और एस्थेटिक इयररिंग, कान की सुंदरता को बढ़ाएगी। इसे इंडो वेस्टर्न, साड़ी और सूट सभी एथनिक आउटफिट के साथ बहुत खूबसूरत लगेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

चेन स्टाइल कुंदन इयररिंग

चेन स्टाइल में कुंदन का ये खूबसूरत काम वाला ये इयररिंग हैवी और स्टाइलिश है। इसमें दो चांद बने हैं, जो इसकी खूबसूरती को बढ़ा रही है।

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक कुंदन हैवी इयररिंग

पिंक कुंदन के काम वाली ये शानदार इयररिंग दिखने में ही नहीं पहनने में भी बहुत खूबसूरत और लाजवाब है, बारीकी से साउथइंडियन स्टाइल में पिंक कुंदन का काम है।

Image credits: pinterest

डेली के लिए सिल्वर बिछिया डिजाइंस, 500Rs में देंगे खूब एलीगेंस

धनतेरस 2025 पर खरीदें फैंसी गोल्ड चेन डिजाइन

22KT गोल्ड ब्रेसलेट डेलिकेट डिजाइंस, दिवाली पर बिटिया को दें गिफ्ट

सोनम कपूर के 6 इयररिंग्स डिजाइन, दिवाली फेस्टिवल में देंगे रॉयल डीवा सा लुक