Hindi

धनतेरस 2025 पर खरीदें फैंसी गोल्ड चेन डिजाइन

Hindi

धनतरेस पर क्या खरीदना चाहिए ?

धनतरेस 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। इस बार परिवार से हटकर खुद को दिवाली का तोहफा दें और खरीदें सोने की चेन (Gold Chain) की लेटेस्ट डिजाइन। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड चेन डिजाइन लेडीज

जड़ाऊ वर्क पर सॉलिटायर और स्टड पैटर्न वाली गोल्ड चेन कभी फैशन से बाहर नहीं होती है। ये दशकों की मजबूती देने के साथ गले को भरा दिखाती है। आप 10-15 ग्राम में ऐसी चेन बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

10 ग्राम गोल्ड चेन डिजाइन

दक्षिण भारत की टेंपल ज्वेलरी से प्रेरित आईबॉल गोल्ड चेन पहनने के बाद हार की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसे पहन आप रानी से कम तो नहीं लगेंगी। आप मिलती-जुलती डिजाइन 6-10 ग्राम में बनवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड चेन डिजाइन प्राइस

मैरिड वुमन गोल्ड लॉकेट के साथ आने वाली ऐसी सोने की चेन चुन सकती है। यहां पर इंटीक्रेट पैटर्न पर छोटे-छोटे लगे है। जबकि पैंडेंट भी लॉक अटैच है। आजकल इसे भी खूब पसंद किया जा रहा है।

Image credits: Pinterest
Hindi

नेकलेस स्टाइल सोने की चेन

फ्लोरल वर्क पर ऐसी चेन बीड-ऑईबॉल और फ्लोरल लटकन वाली डिजाइन के साथ आती है। इसे डेलीवियर के साथ छोटे-मोटे फंक्शन के लिए चुना जा सकता है। 10g में ये बनकर तैयार हो जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड चेन विद आईबॉल

छोटे-छोटे आईबॉल पर इस तरह की गोल्ड चेन सुंदर दिखने के साथ हैवी लुक देती है। अगर आप मंगलसूत्र का खर्चा बचाना चाहती हैं तो इसे चुन सकती है। ये मैरिड वुमन पर ज्यादा खिलेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड चेन विद इयररिंग्स

यंग गर्ल्स के बीच गोल्ड चेन विद इयररिंग्स का चलन भी खूब है। आप भी ऐस ही कुछ चाहते ही हैं तो इसे चुन सकती है। वैसे तो ये Rose Gold पर है हालांकि, आप सोने पर ये बनवा सकती है।

Image credits: Social Media

22KT गोल्ड ब्रेसलेट डेलिकेट डिजाइंस, दिवाली पर बिटिया को दें गिफ्ट

सोनम कपूर के 6 इयररिंग्स डिजाइन, दिवाली फेस्टिवल में देंगे रॉयल डीवा सा लुक

डेली यूज के लिए बेस्ट स्लीक सिल्वर पायल डिजाइंस, बजट भी रहेगा कम

जूलरी होगी कंप्लीट, करवा चौथ में पहनें नोजपिन की 9 फैंसी डिजाइन