Hindi

डेली यूज के लिए बेस्ट स्लीक सिल्वर पायल डिजाइंस, बजट भी रहेगा कम

Hindi

स्लीक पायल डिजाइंस बेस्ट ऑप्शन

अगर आप रोजाना पहनने लायक हल्की, स्टाइलिश और बजट-फ्रेंडली पायल ढूंढ रही हैं, तो सिल्वर की स्लीक डिजाइंस बेस्ट ऑप्शन हैं। ये न सिर्फ कम कीमत में मिलती हैं, बल्कि एलिगेंट लुक देती है।

Image credits: social media
Hindi

लेजर कट पैटर्न पायल

इसमें छोटे-छोटे डिजाइन लेजर कट में होते हैं, जिससे यह दिखने में यूनिक और स्टाइलिश लगती है। इस तरह की पायर में बीच-बीच में आप घुंघरू चुन सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल रोज चैन पायल

बहुत हल्की, सिंपल और रोजमर्रा के पहनावे के लिए ऐसी सिंपल रोज चैन पायल बेस्ट रहेंगी। इसमें कोई भारी काम नहीं होता है और इसीलिए ये बजट में आती है।

Image credits: social media
Hindi

छोटे स्टोन या बीड वाली पायल

मिनिमल स्टाइल चाहिए तो आपको ऐसी छोटे स्टोन या बीड वाली पायल देखनी चाहिए। इसमें पतली चेन में छोटे-छोटे स्टोन बीड्स लगे होते हैं। जो लुक भी बुहत स्मार्ट देते हैं।

Image credits: instagram/toering_feet_lover
Hindi

सिंगल घुंघरू वाली पायल

सिंगल घुंघरू वाली पायल में सिर्फ एक या दो छोटे-से घुंघरू होते हैं, जो आवाज नहीं करते और इसीलिए ऑफिस/डेली वेयर के लिए परफेक्ट रहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोवर बॉक्स सिल्वर पायल

बारीक चैन में ऐसी फ्लोवर बॉक्स सिल्वर पायल कमाल लगती हैं। इसमें कम हैंगिंग नहीं होती हैं। यह मॉडर्न और टिकाऊ भी होती है।

Image credits: social media
Hindi

मिक्स लिंक स्टाइल पायल डिजाइन

पतली फिगारो स्टाइल में ऐसी मिक्स लिंक स्टाइल पायल डिजाइन कमाल लगती है। इसमें अलग-अलग साइज की लिंक जुड़ी होती हैं। यह एलिगेंट और कॉम्पैक्ट दिखती है।

Image credits: pinterest
Hindi

एडजस्टेबल हुक कड़ा पायल

इसमें पतली चेन या वायर बेस होती है। इसका साइज एडजस्ट हो सकता है। कॉलेज, ऑफिस या कैज़ुअल वियर के लिए ये बेस्ट रहती हैं।

Image credits: social media

जूलरी होगी कंप्लीट, करवा चौथ में पहनें नोजपिन की 9 फैंसी डिजाइन

आर्टिफिशियल या गोल्ड प्लेटेड नहीं, बीवी को करवा चौथ में दें 22 kt के गोल्ड झुमके

बीवी को पहनाएं बिछिया के 8 डिजाइंस, ₹ 1000 के गिफ्ट में मिलेगा ताउम्र का प्यार

फेस्टिव स्टाइल करें अपग्रेड, पहनें 6 लॉन्ग लेंथ आर्टिफिशियल इयररिंग