Hindi

आर्टिफिशियल गोल्ड प्लेटेड नहीं, बीवी को करवाचौथ में दें 22kt के झुमके

Hindi

मयूर डिजाइन गोल्ड झुमके

करवा चौथ में आप मयूर डिजाइन के गोल्ड झुमके 22 कैरेट में खरीद कर बीवी को गिफ्ट कर सकते हैं। ऐसे झुमके में नीचे बॉल लटकन या लीफ लटकन होती है। 

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी बॉल लटकन झुमके

कम ग्राम में हैवी लुक झुमका बनवाने हैं, तो बॉल लटकन वाले झुमके बनवाएं। इसमें महीन कारीगरी के कारण लुक हैवी लगता है लेकिन आसानी से आप 5 से 6 ग्राम में ऐसे झुमके बनवा सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

फ्लावर डिजाइन गोल्ड झुमके

22 कैरेट के फ्लावर डिजाइन वाले गोल्ड झुमके भी करवा चौथ गिफ्ट के लिए परफेक्ट हैं और बीवी का लुक एनहेंस करने का काम करेंगे। 

Image credits: social media
Hindi

2 लेयर फ्लावर लुक झुमका

अगर आपको फैंसी झुमका गिफ्ट करना है, तो 2 लेयर के फ्लावर लुक झुमका आप खरीद सकते हैं। ऐसे झुमके में लटकन के साथ मीनाकारी वर्क भी होता है। 

Image credits: social media
Hindi

मिनी गोल्ड झुमका

अगर बजट ज्यादा नहीं है, तो 2 से 3 ग्राम में आप छोटे गोल्ड झुमके खरीद लीजिए। बड़े फेस में छोटे गोल्ड झुमके खूब जमते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गॉडेस झुमका डिजाइन

गॉड्स झुमका डिजाइन भी खूब पसंद किए जाते हैं। ऐसे झुमके आसानी से 10 ग्राम में बन जाएंगे। आप चाहे तो कम ग्राम में झुमका कस्टमाइज भी करा सकते हैं।

Image credits: Pinterest

बीवी को पहनाएं बिछिया के 8 डिजाइंस, ₹ 1000 के गिफ्ट में मिलेगा ताउम्र का प्यार

फेस्टिव स्टाइल करें अपग्रेड, पहनें 6 लॉन्ग लेंथ आर्टिफिशियल इयररिंग

नवाबी ठाठ की खूब होगी तारीफ, करवा चौथ के लिए चुनें ये 7 जड़ाऊ ज्वेलरी

लॉकेट-पैंडेंट हुआ पुराना, करवा चौथ के लिए चुनें मिनिमल चेन मंगलसूत्र