Hindi

फेस्टिव स्टाइल करें अपग्रेड, पहनें 6 लॉन्ग लेंथ आर्टिफिशियल इयररिंग

Hindi

लॉन्ग लेंथ इयररिंग सेट डिजाइंस

यहां देखें करवाचौथ से दिवाली तक पहनने लायक आर्टिफिशियल लॉन्ग लेंथ इयररिंग सेट के 6 खूबसूरत और ट्रेंडिंग डिजाइंस, जो हर पारंपरिक और फेस्टिव लुक को पूरा करेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल ड्रॉप टैसल्स इयररिंग

सफेद मोतियों की लंबी टैसल्स के साथ ये इयररिंग किसी भी ट्रेडिशनल साड़ी या गाउन में ग्रेस ऐड करता है। मिनिमल मेकअप और बन हेयरस्टाइल के साथ ये बहुत क्लासी लगता है। 

Image credits: social media
Hindi

कुंदन चेन ड्रॉप इयररिंग

गोल्डन बेस पर कुंदन और मोती की लंबी चैन ड्रॉपिंग वाला डिजाइन इन दिनों सबसे पॉपुलर है। करवाचौथ की साड़ी या रेड सूट के साथ ये रॉयल और एलिगेंट लुक देता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

झूमर-स्टाइल चांदबाली

लंबी लेयर्स में लटकते हुए छोटे पर्ल और स्टोन वाला झूमर इयररिंग, ब्राइडल वाइब्स देता है। दिवाली पार्टी या कार्ड नाइट्स पर पहनने के लिए ये परफेक्ट ऑप्शन है।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन टैंपल डैंगलर इयररिंग

लंबी गोल्डन टैंपल जूलरी जैसी डिजाइन वाले ये इयररिंग्स मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों तरह के आउटफिट्स पर जंचती हैं। दिवाली नाइट्स पर वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी ये कमाल मैच करेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टी कलर झुमका इयररिंग

इंडो-फ्यूजन लुक के लिए मल्टी कलर झुमका इयररिंग सबसे बेस्ट हैं। लंबी डैंगल्स और स्टोन डिटेल्स के साथ ये हर लुक में फुल मैचिंग देते हैं। इसे ओपन हेयर और कोहल आई लुक के साथ पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल टैसल्स गोल्डन हूप्स इयररिंग

यह पर्ल टैसल्स गोल्डन हूप्स इयररिंग डिजाइन करवाचौथ से लेकर दिवाली तक चलने वाला ऑलराउंडर है। इसे ये हल्के वजन के साथ हैवी लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं।

Image credits: Pinterest

नवाबी ठाठ की खूब होगी तारीफ, करवा चौथ के लिए चुनें ये 7 जड़ाऊ ज्वेलरी

लॉकेट-पैंडेंट हुआ पुराना, करवा चौथ के लिए चुनें मिनिमल चेन मंगलसूत्र

ऑफिस में मैम साहब वाला लुक ! करवा चौथ पर खरीदें फैंसी गोल्ड ब्रेसलेट

किफायती भी क्लासी भी, 3 ग्राम गोल्ड में खरीदें Evergreen Stud