नवाबी ठाठ की खूब होगी तारीफ, करवा चौथ के लिए चुनें ये 7 जड़ाऊ ज्वेलरी
jewellery Oct 07 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
जड़ाऊ बैंगल
जड़ाऊ बैंगल के बिना हाथों की शोभा कई गुना बढ़ जाएगी। ये सिर्फ बैंगल नहीं है, रॉयलटी की नई पहचान है, जिसे कांच की चूड़ियों के साथ कैरी कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
जड़ाऊ मंगलसूत्र
करवा चौथ की पूजा हो या दिवाली का गेट-टुगेदर, जड़ाऊ मंगलसूत्र की ये डिजाइन आपके सुहाग की मान को कई गुना बढ़ा देगी और गले पर खूब जचेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
जड़ाऊ कनौटी
साउथ इंडिया में जड़ाऊ जूलरी का ट्रेंड आज भी है, ऐसे में अगर आपको अपने कानों को देना है रॉयल लुक तो इस तरह हैवी जड़ाऊ कनौटी पहन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
जड़ाऊ झुमके
जड़ाऊ झुमकों की खासियत यह है कि ये किसी भी फेस शेप पर खूबसूरत लगते हैं। झुमके की यहां दो डिजाइन है, जो करवा चौथ में आपको देगी ट्रेडिशनल लुक।
Image credits: Pinterest
Hindi
जड़ाऊ नथ
जड़ाऊ नथ की ये शानदार डिजाइन नई दुल्हन हो या सुहागन, लाल साड़ी हो या लहंगा के साथ बहुत खूब जचेगी। ये आपको छोटे और बड़े सभी डिजाइन में काफी अच्छी लगेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
जड़ाऊ मांग टीका
जड़ाऊ मांग टीका की ये बेहतरीन डिजाइन करवा चौथ पर आपको देगी रॉयल और ट्रेडिशनल लुक देगी। इस मांग टीका को आप साड़ी, लहंगा और सूट के साथ कैरी कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
जड़ाऊ बाली
जड़ाऊ बाली की ये डिजाइन पंजाबी दुल्हनों के बीच काफी ज्यादा पसंद की जाती है। आपको इसमें मल्टीकलर बीड्स और स्टोन का काम है, जो शानदार लगेगी।