Hindi

लॉकेट-पैंडेंट हुआ पुराना, करवा चौथ के लिए चुनें मिनिमल चेन मंगलसूत्र

Hindi

मिनिमल चेन मंगलसूत्र

करवा चौथ पर भारीभरकम मंगलसूत्र की बजाय मिनिमल और मॉडर्न लुक के लिए ट्राई करें फैंसी मंगलसूत्र की डिजाइन। यहां देखें 2 ग्राम गोल्ड के अंदर बजट फ्रेंडली ऑप्शन। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल चेन मंगलसूत्र

साड़ी सूट के अलावा ऑफिस आउटफिट के साथ काले-गोल्ड मोतियों पर ऐसा मंगलसूत्र ग्लैमरस लुक देगा। यहां पर मिनिमल लुक को निखार देगा। 2 ग्राम में इसे बनवाया जा सकता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

शॉर्ट मंगलसूत्र डिजाइन

घर से लेकर पार्टी-फंक्शन तक शॉर्ट मंगलसूत्र प्यारा लगता है। करवा चौथ गिफ्ट के लिए पतिदेव से इसकी डिमांड करें। चेन के साथ अटैच डायमंड फ्लावर खूबसूरती और ज्यादा बढ़ा रहा है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मंगलसूत्र डिजाइन गोल्ड लेटेस्ट

इन्फिनिटी मंगलसूत्र कभी फैशन से बाहर नहीं होता है। ट्रेडिशनल लुक को फैशनेबल टच होते हुए इसे चुनें। यहां पतली सी चेन में काली मोतियों संग इन्फिनिटी लॉकेट अटैच है।

Image credits: Pinterest
Hindi

2 ग्राम सोने का मंगलसूत्र

मॉडर्न लुक के लिए गोल्ड चेन स्टोन स्टड मंगलसूत्र भी आजकल खूब पसंद किया जा रहा है। ये सुहाग की निशानी होने के साथ एस्थेटिक नेकलेस वाइब देता है। ये वेस्टर्न ड्रेस संग ज्यादा खिलेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

काले मोतियों वाला सोने का मंगलसूत्र

न्यूली और यंग ब्राइड घिसी-पिटी डिजाइन की बजाय मिनिमल मंगलसूत्र पहनें। यहां पर पतली सी चेन को मोती संग पिरोया गया है। जो क्लासिक+स्टाइलिश लुक के लिए परफेक्ट ऑप्शन बन सकता है।  

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल लेयर मंगलसूत्र

कुछ भारी चाहिए लेकिन पैंडेंट पहनने का शौक नहीं है तो डबल लेयर पर ऐसा सोने का मंगलसूत्र खिलेगा। ये रानीहार जैसा लुक देता है। ज्यादा ज्वेलरी पहनना नहीं पसंद हैं तो इसे चुन सकती हैं।

Image credits: Pinterest

ऑफिस में मैम साहब वाला लुक ! करवा चौथ पर खरीदें फैंसी गोल्ड ब्रेसलेट

किफायती भी क्लासी भी, 3 ग्राम गोल्ड में खरीदें Evergreen Stud

सासू मां चूम लेंगी हाथ, करवाचौथ पर गिफ्ट दें अटैच बिछिया-पायल सेट

फ्लोरल इयररिंग की 7 फैंसी डिजाइन, दिवाली पार्टी में हर कोई करेगा तारीफ