Hindi

किफायती भी क्लासी भी, 3 ग्राम गोल्ड में खरीदें Evergreen Stud

Hindi

3 ग्राम गोल्ड में यह डिजाइंस

3 ग्राम गोल्ड में यह डिजाइंस किफायती, एवरग्रीन और क्लासी हैं। अपनी पसंद के अनुसार सिंपल फ्लोरल, ट्विस्टेड या पर्ल गोल्ड स्टड्स चुन सकती हैं और हर लुक के साथ परफेक्ट स्टाइल देंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

हर्ट शेप गोल्ड स्टड्स

अगर आप थोड़ी प्यारी और युवाओं जैसी स्टाइल चाहती हैं, तो हर्ट शेप स्टड्स आपके लिए परफेक्ट हैं। ये डेट नाइट या पार्टी लुक में शानदार लगते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन वर्क गोल्ड स्टड्स

स्टोन वर्क गोल्ड स्टड्स भी मिनिमल और कूल लुक के लिए बेस्ट हैं, जिन्हें आप किसी भी कैज़ुअल या पार्टी आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल गोल्ड स्टड्स

फ्लोरल गोल्ड स्टड्स हमेशा छोटे, गोल फूल के शेप में आते हैं। इन्हें ऑफिस या कैज़ुअल मीटिंग में पहनना आसान है और यह हर उम्र के लिए क्लासिक लुक देता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सॉलिड गोल्ड मिनी स्टड्स

सॉलिड गोल्ड मिनी स्टड्स भी बेहद सिंपल और किफायती हैं। रोजमर्रा के लिए परफेक्ट, यह डिजाइन हर आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन इन्सर्टेड गोल्ड स्टड्स

स्टोन इन्सर्टेड गोल्ड स्टड्स उन महिलाओं के लिए बेस्ट हैं जो फैमिली फंक्शन या ऑफिस पार्टी में क्लास और सॉफ्ट लुक चाहती हैं। गोल्ड के बीच में छोटा स्टोन एवरग्रीन लगता है।

Image credits: instagram
Hindi

बटरफ्लाई गोल्ड स्टड्स डिजाइन

बटरफ्लाई गोल्ड स्टड्स डिजाइन में हल्के स्टोन या लाइन्स पैटर्न मिल जाते हैं, जो मिनिमल होने के बावजूद यूनिक और स्टाइलिश लुक देते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्मॉल फ्लावर लीफ पैटर्न स्टड्स

यह फूल और पत्तियों के कॉम्बिनेशन में आते हैं। छोटे साइज के होने के कारण यह ट्रेडिशनल वियर और फेस्टिव फंक्शन दोनों के लिए परफेक्ट हैं। यह डिजाइन ईजी टू वियर रहता है।

Image credits: Pinterest

सासू मां चूम लेंगी हाथ, करवाचौथ पर गिफ्ट दें अटैच बिछिया-पायल सेट

फ्लोरल इयररिंग की 7 फैंसी डिजाइन, दिवाली पार्टी में हर कोई करेगा तारीफ

करवा चौथ पर बनवाएं 10K में नथ, देखें लाइटवेट ट्रेंडी डिजाइंस

ऑफिस लुक को मिलेगा नया अंदाज, कॉर्पोरेट गर्ल्स पहनें ये 7 हूप इयररिंग