करवा चौथ पर बनवाएं 10K में नथ, देखें लाइटवेट ट्रेंडी डिजाइंस
jewellery Oct 04 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
करवा चौथ पर खरीदें खूबसूरत नथ
करवा चौथ का श्रृंगार नथ के बिना अधूरा है। अगर आपके पास नथ नहीं है, तो इस बार गोल्ड नथ अपनी ज्वेलरी बॉक्स में शामिल कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
लाइटवेट नथ डिजाइंस
गोल्ड में हैवी डिजाइंस लेने की बजाए लाइट वेट चुनें। जो देखने में भी सुंदर लगते हैं और ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
अर्ध चंद्र शेप नथ
आप एडी डायमंड से सजा हुआ नथ इस बार ट्राई कर सकती हैं। गोल्ड का यूज इस नथ में बहुत कम होता है, इसलिए आप इसे 10 हजार रुपए के अंदर ही खरीद सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
राउंड शेप नथ
रेड कुंदन से सजा हुआ ये राउंड शेप नथ बहुत ही प्यारा लगेगा। नई नवेली दुल्हन इस तरह के नथ इस करवा चौथ ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
बिग साइज नथ
अगर आपको छोटे नथ की जगह बड़ा नथ पहनना पसंद है, तो इस डिजाइन को देख सकती हैं। पतले से गोल्ड तार के साथ बने हुए इस नथ में नग को जोड़ा गया है।
Image credits: pinterest
Hindi
ट्रेडिशनल नथ
ट्रेडिशनल नथ हर ओकेजन के लिए परफेक्ट होता है। अगर आप इस तरह के डिजाइन में नथ लेना चाहती हैं, तो 18 कैरेट में लें। सेम पैटर्न में ये डिजाइन आपको 10-12 हजार रुपए में मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
बिग साइज नथ
भले ही यह नथ देखने में बड़ा है, लेकिन वजन में बहुत ही कम होता है। पतले गोल्ड तार से इस नथ को बनाया जाता है और बीच में कलरफुल बीड्स जोड़ा जाता है। इसे भी आप 10-15 K में ले सकती हैं।