करवाचौथ पर लें ऐसे मंगलसूत्र पेंडेंट डिजाइन, वो भी बिना जेब ढीली किए
jewellery Oct 03 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Social Media
Hindi
लेटेस्ट गोल्ड मंगलसूत्र पेंडेंट
करवाचौथ पर अगर आप चाहती हैं कि परंपरा और ट्रेंड दोनों साथ चलें, तो पेंडेंट स्टाइल मंगलसूत्र परफेक्ट चॉइस है। करवाचौथ पर जरूर ट्राय करें ये बजट-फ्रेंडली मंगलसूत्र पेंडेंट डिजाइंस।
Image credits: Social Media
Hindi
सिंपल गोल्ड पेंडेंट मंगलसूत्र
अगर आप साड़ी या सूट में मिनिमल लेकिन एलीगेंट लुक चाहती हैं, तो सिंपल गोल्ड पेंडेंट वाला मंगलसूत्र परफेक्ट है। ये 5–7 ग्राम गोल्ड से भी आसानी से बन जाता है और बजट फ्रेंडली है।
Image credits: Social Media
Hindi
फ्लोरल मंगलसूत्र पेंडेंट डिजाइन
फूलों के शेप वाले पेंडेंट आजकल खूब ट्रेंड में हैं। ये फ्लोरल मंगलसूत्र पेंडेंट डिजाइन, फेस्टिव वाइब के साथ-साथ यंग और फ्रेश लुक देते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
लटकन शेप पेंडेंट डिजाइन
यंग कपल्स के लिए लटकन शेप पेंडेंट डिजाइन, बेस्ट ऑप्शन है। ये लेटेस्ट और क्लासिल पैटर्न है. करवाचौथ पर पहनने से ये बहुत ही स्टाइलिश लुक देगा।
Image credits: Social Media
Hindi
पान कट पेंडेंट मंगलसूत्र
अगर थोड़ा ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो पान कट पेंडेंट मंगलसूत्र चुनें। इसमें मीनाकारी वर्क चुनें, ऐसा मंगलसूत्र पिया को भी पसंद आएगा और हर आउटफिट के साथ मैच हो जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
एंटिक पेंडेंट मंगलसूत्र
राजस्थानी या साउथ इंडियन टच वाले एंटिक पेंडेंट डिजाइन शादी और फेस्टिव मौकों के लिए बेस्ट रहते हैं। इनकी खासियत है कि ये कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते।