हाथों को हाथों में लेकर चूमेंगे पिया, करवा चौथ पर पहनें फैंसी चूड़ियां
jewellery Sep 30 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
टेंपल चूड़ियां
लाल साड़ी को रॉयल लुक देना चाहती हैं, तो आप इस तरह के हैवी टेंपल कंगन के साथ वर्क वाली या फिर सिर्फ प्लेन रेशमी बैंगल भी बीच में डालकर पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन चूड़ियां
गोल्डन चूड़ियां भी लाल साड़ी के साथ बढ़िया मैच होगी। गोल्डन कलर में आपको कई सारे सिंपल और हैवी लुक वाले डिजाइन मिल जाएंगे, जो बढ़ाएगी हाथों की सुंदरता।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड-येलो थ्रेड बैंगल
लाल और पीले रंग की खूबसूरत सेट करवा चौथ को देगी कंट्रास लुक। इस तरह लाल और पीले रंग की थ्रेड बैंगल आपके हाथों को करेगी कंप्लीट।
Image credits: Pinterest
Hindi
पंजाबी चूड़ा
बहुत से लोग करवा चौथ के अवसर पर हाथों में पंजाबी चूड़ियां जरूर पहनती हैं। ऐसे में अगर आपको भी इस तरह के चूड़ी पहनना है, तो पंजाबी चूड़ा ले सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
रेशमी लाल चूड़ियां
रेशमी लाल चूड़ियों से बढ़िया करवा चौथ के लिए कुछ और नहीं। सस्ता, सुंदर और ट्रडिशनल चीज चाहिए, तो लाल साड़ी के साथ ऐसे रेशमी चूड़ियां पहन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बेंटेक्स बैंगल
कांच की चूड़ियों से हटके डिजाइन और पीस चाहिए, तो आप इस तरह के खूबसूरत बेंटेक्स बैंगल ले सकती हैं। ये सस्ते ही नहीं पहनने के बाद हाथों को रियल गोल्ड लुक भी मिलता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
कुंदन स्टोन बैंगल
करवा चौथ में हाथों को देना है रॉयल और लग्जरी लुक तो इससे बड़िया कोई दूसरा बैंगल सेट नहीं। आप अपने लिए इस तरह के शानदार कुंदन के काम वाली बैंगल ले सकती हैं।