Hindi

करवा चौथ पर खुश होगी बीवी ! गिफ्ट करें 5 ग्राम सोने के टॉप्स

Hindi

गोल्ड स्टड इयररिंग्स

करवा चौथ पर बीवी के लिए तोहफा खरीदना है तो आप 3-5 ग्राम के अंदर आने वाले इस तरह के फ्लोरल पैटर्न गोल्ड स्टड इयररिंग्स चुन सकते हैं। यहां बीच में बड़ा सा रंगीन मोती लगा है। 

Image credits: instagram
Hindi

कान के टॉप्स सोने के

ज्यादा बजट नहीं है तो 1-2 ग्राम में इस तरह के हल्के गोल्ड टॉप्स डेली वियर के लिए बढ़िया रहेंगे। इसे ट्राइंगल शेप पर बनाया गया है, जहां ऊपर लगे घुंघरू बहुत खूबसूरत लग रहे हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सोने के टॉप्स न्यू डिजाइन

3 ग्राम गोल्ड में गोल्ड टॉप्स बनकर तैयार हो जाएंगे। यहां छोटी-छोटी तारों को जोड़ते हुए बारी डिजाइन है। जबकि बीच में नग लगे हैं, नीचे की ओर घुंघरू ऑईबॉल खूबसूरत लग रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सोने के झाले

पत्नी को फैशनेबल लुक पसंद हैं तो इस तरह के सोने के झाले आप बनवा सकते हैं। इसे स्टड स्टाइल में तैयार कर नीचे की ओर घुंघरू झालर दी गई है। सुनार के यहां 4-5 ग्राम में ये मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

मॉडर्न टॉप्स इयररिंग्स

पत्नी ऑफिस जाती हैं तो च्वाइस के हिसाब से इस तरह के फ्लोरल गोल्ड टॉप्स बढ़िया रहेंगे। बजट की फिक्र नहीं है तो आप डामयंड बेस्ड पर इसे चुनें, नहीं तो नग पैटर्न पर भी ये मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड झुमकी टॉप्स

साउथ इंडियन डिजाइन पर ये रंगीन जड़ाऊ नग वाले इयररिंग्स शादी-ब्याह के लिए परफेक्ट च्वाइस रहते हैं। वैसे तो ये थोड़े हैवी बनेंगे पर आप 5 ग्राम सोने में सेम डिजाइन ट्राई कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पान शेप सोने के टॉप्स की डिजाइन

ब्रॉड पैटर्न पर इस तरह के गोल्ड टॉप्स कानों को भड़कीला लुक देते हैं। यहां रूबी स्टोन के साथ सोने की छोटी-छोटी लड़ियां लगी हैं। एंटीक फिनिश इसे और भी ज्यादा रॉयल बना रही है।

Image credits: Pinterest

22KT मॉडर्न+फैंसी डिजाइन, करवाचौथ पर चुनें ऐसे गोल्ड मंगलसूत्र

4 ग्राम गोल्ड में बनवाएं ट्रेंडी बैंगल, सुहाग की निशानी करें अपग्रेड

नवरात्रि हो या दिवाली, दिखेंगी सुंदरता की मूरत पहनें ये 7 चांदबाली

अमीर बहू सा दिखेगा रॉयल अंदाज! फेस्टिवल सीजन में चुनें 7 पर्ल नेकलेस