मोती के डिफरेंट साइज आपको सुनार की दुकान में मिल जाएंगे। अपनी पसंद के हिसाब से बड़े या छोटे मोती के नेकलेस पहन फेस्टिवल में सज जाएं।
आप सफेद मोती से लेकर पर्पल या पिंक मोती के डिजाइन नेकलेस में चुन सकती हैं। अपनी ड्रेस से मैच कराने के लिए रोज गोल्ड पर्पल मोती वाले नेकलेस पहनें।
कुंदन पर्ल नेकलेस भी देखने में काफी शाही लुक देते हैं। इसमें आपको 1 से 2 लेयर आसानी से मिल जाएंगे।
व्हाइट पर्ल चोकर आपके नेकलेस बॉक्स में जरूर होना चाहिए। ऐसे चोकर को आसानी से पहनकर ड्रेस में रॉयल लुक पाया जा सकता है।
लॉन्ग हार सोने या चांदी के बनवाने के बजाय आप लंबे मोतियों से बने हार खरीद सकते हैं। ऐसे हार आसानी से 500 रु के अंदर मिल जाएंगे।
गोल्ड चोकर चेन दिखने में काफी फैंसी लगते हैं। इसमें आपको हार्ट शेप पेंडेंट भी मिल जाएगा। ऐसे नेकलेस आप सुनार से कहकर कस्टमाइज करा सकते हैं।
दुर्गा पूजा में ₹100 में पाएं देसी ग्लैम, पहनें ये Oxidised Nose Pin
एक साथ दो जूलरी का मजा, बीवी को करवा चौथ पर दें पगफूल की मिनिमल डिजाइन
Sea Shell Earring की 7 लेटेस्ट डिजाइन, गरबा फैशन को मिलेगा हटके लुक
गरबा में गले के हार पर टिकेंगी सबकी निगाहें, चुनें 6 ऑक्सीडाइज नेकलेस