Hindi

दुर्गा पूजा में ₹100 में पाएं देसी ग्लैम, पहनें ये Oxidised Nose Pin

Hindi

6 बेस्ट ऑक्साइड मिनिमल डिजाइंस

ऑक्साइड नोजपिंन हमेशा स्टाइलिश और एलिगेंट दिखती हैं। अगर आप सोच रही हैं कि कौन-सा डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा, तो यहां देखिए 6 बेस्ट मिनिमल डिजाइंस।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्क्वायर शेप ऑक्साइड नोजपिंन

आप स्मोकी आइज-न्यूड लिपस्टिक संग ऐसी मिनिमल स्क्वायर शेप ऑक्साइड नोजपिंन पहनकर लुक कंप्लीट करें। आप दुर्गा पूजा के लिए इसे जरूर ऑप्शन बनाएं।

Image credits: instagram
Hindi

चांद शेप ऑक्साइड नोज पिंन

सूट या फिर कुर्ती को एस्थेटिक और कूल दिखाना चाहती हैं तो चांद शेप ऑक्साइड नोज पिंन डिजाइन एक बढ़िया ऑप्शन रहेगा। इससे आपका चेहरा भरा-भरा दिखेगा।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल ऑक्साइड नोज रिंग

घुंघरू के तर्ज पर ये फ्लोरल ऑक्साइड नोज रिंग चेहरे की नजाकत में चार-चांद लगा देगी। आपको अंडर 100 के बजट में ऐसी काफी डिजाइंस मिल जाएंगी, इसे पहनकर आपका रूप बहुत ही क्लासी दिखेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

राउंड शेप ऑक्साइड नोज पिंन

पार्टी-फंक्शन में आप इस तरह की राउंड शेप ऑक्साइड नोज पिंन पहनकर बहुत प्यारी लगेंगी। आजकल ये महिलाओं को पसंद आ रही है। ये बाजार में 100 रुपए तक मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन वर्क ऑक्साइड नोज पिंन

सिंगल या मल्टीपल स्टोन वर्क में ऐसी ऑक्साइड नोज पिंन डिजाइन भी एक बढ़िया चॉइस रहेगी। इससे आपका चेहरा भरा-भरा और चमकदार दिखेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

फैंसी ऑक्साइड नोज रिंग

लीफ वर्क पर ऐसी फैंसी ऑक्साइड नोज रिंग मैरिड वुमन या फिर गोल चेहरे पर ज्यादा खिलती है। अगर फेस भड़कीला और चार्मिंग दिखाना है तो मिलती-जुलती नोज रिंग खरीदना बेहतर रहेगा।

Image credits: Pinterest

एक साथ दो जूलरी का मजा, बीवी को करवा चौथ पर दें पगफूल की मिनिमल डिजाइन

Sea Shell Earring की 7 लेटेस्ट डिजाइन, गरबा फैशन को मिलेगा हटके लुक

गरबा में गले के हार पर टिकेंगी सबकी निगाहें, चुनें 6 ऑक्सीडाइज नेकलेस

सिंपल चनिया को बनाए सुपर ग्लैमरस, बीड्स वर्क चोकर देगा परफेक्ट ट्विस्ट