Hindi

गरबा में गले के हार पर टिकेंगी सबकी निगाहें, चुनें 6 ऑक्सीडाइज नेकलेस

Hindi

एक साथ पहनें 3 ऑक्सीडाइज हार

आप गरबा में खुद को एलिगेंट और गॉर्जियस दिखाना चाहती हैं तो एक नहीं बल्कि 3 ऑक्सीडाइज हार पहनकर सज सकती है। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

हैवी ऑक्सीडाइज चोकर

आप सिर्फ लंबे हार नहीं बल्कि गले को ढके हुए हैवी ऑक्सीडाइज चोकर पहनकर सिंपल चनिया चोली के लुक को इनहेंस कर दें। 1000 रु के अंदर आसानी से ऐसे सेट आपको मिल जाएंगे। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

कलरफुल थ्रेड ऑक्सीडाइज नेकलेस

आप हरे, नीले या फिर लाल रंग के धागों से सजे ऑक्सीडाइज नेकलेस पहनकर भी गरबा में एलिगेंट लुक दे सकती हैं। साथ में मैचिंग इयररिंग्स पहनना न भूलें। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

ऑक्सीडाइज हैवी नेकलेस डिजाइन

ऑक्सीडाइज हैवी नेकलेस डिजाइ पूरे गले को अच्छे से कवर करते हैं और गले की शान बढ़ाते हैं। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

मीनाकरारी वर्क के साथ नेकलेस

ऑक्सीडाइज नेकलेस में आपको मीनाकारी वर्क के साथ स्टोन  वर्क भी मिल जाएगा। ऐसे नेकलेस गले की शान बढ़ा देते हैं। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

घुंगरू डिजाइन नेकलेस

घुंगरू डिजाइन नेकलेस में लाल मैटल मोतियों का इस्तेमाल किया गया है। आप लहंगे के रंग की मोतियों के लुक चुन गरबा में सज सकती हैं। 

Image credits: PINTEREST

सिंपल चनिया को बनाए सुपर ग्लैमरस, बीड्स वर्क चोकर देगा परफेक्ट ट्विस्ट

सिंपल हूप्स पुराना, 22KT में बनवाएं नए गोल्ड हूप्स इयररिंग

पैरों के साथ थिरकेगी कमरिया, गरबा रास पर चनिया चोली के लिए चुनें कमरबंद

मांग टीका के बिन इनकंप्लीट है लुक, चनिया चोली के लिए चुनें 6 डिजाइन