गरबा में गले के हार पर टिकेंगी सबकी निगाहें, चुनें 6 ऑक्सीडाइज नेकलेस
jewellery Sep 25 2025
Author: Bhawana Tripathi Image Credits:INSTAGRAM
Hindi
एक साथ पहनें 3 ऑक्सीडाइज हार
आप गरबा में खुद को एलिगेंट और गॉर्जियस दिखाना चाहती हैं तो एक नहीं बल्कि 3 ऑक्सीडाइज हार पहनकर सज सकती है।
Image credits: PINTEREST
Hindi
हैवी ऑक्सीडाइज चोकर
आप सिर्फ लंबे हार नहीं बल्कि गले को ढके हुए हैवी ऑक्सीडाइज चोकर पहनकर सिंपल चनिया चोली के लुक को इनहेंस कर दें। 1000 रु के अंदर आसानी से ऐसे सेट आपको मिल जाएंगे।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
कलरफुल थ्रेड ऑक्सीडाइज नेकलेस
आप हरे, नीले या फिर लाल रंग के धागों से सजे ऑक्सीडाइज नेकलेस पहनकर भी गरबा में एलिगेंट लुक दे सकती हैं। साथ में मैचिंग इयररिंग्स पहनना न भूलें।
Image credits: PINTEREST
Hindi
ऑक्सीडाइज हैवी नेकलेस डिजाइन
ऑक्सीडाइज हैवी नेकलेस डिजाइ पूरे गले को अच्छे से कवर करते हैं और गले की शान बढ़ाते हैं।
Image credits: PINTEREST
Hindi
मीनाकरारी वर्क के साथ नेकलेस
ऑक्सीडाइज नेकलेस में आपको मीनाकारी वर्क के साथ स्टोन वर्क भी मिल जाएगा। ऐसे नेकलेस गले की शान बढ़ा देते हैं।
Image credits: PINTEREST
Hindi
घुंगरू डिजाइन नेकलेस
घुंगरू डिजाइन नेकलेस में लाल मैटल मोतियों का इस्तेमाल किया गया है। आप लहंगे के रंग की मोतियों के लुक चुन गरबा में सज सकती हैं।