Hindi

मांग टीका के बिन इनकंप्लीट है लुक, चनिया चोली के लिए चुनें 6 डिजाइन

Hindi

बारीक घुंघरू वाली माथा पट्टी

बारीक घुंघरू के काम के साथ माथा पट्टी की ये डिजाइन आपके चनिया चोली को शानदार लुक देगी। ये आपके चेहरे की सुंदरता स्टाइल दोनों को परफेक्ट मैच देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

बंजारा स्टाइल शीशफुल

बंजारा स्टाइल शीशफूल की ये डिजाइन आपको ट्रेडिशनल लुक देगी। इसके साथ आपको ज्यादा हैवी हेयरस्टाइल भी नहीं बनाना पड़ेगा और लुक कंप्लीट होगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

कोच सेल वर्क मांग टिका

कोच सेल या कौड़ी और धागा वर्क के काम के साथ ये मांग टीका शीशफूल और माथा पट्टी दोनों की कमी को पूरा करेगी। ये डिजाइन हैवी चनिया चोली के वर्क के साथ मैच करेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टीकलर एंब्रॉयडरी शीशफुल

मल्टीकलर एंब्रॉयडरी के काम वाली ये डिजाइन आपके गुजराती स्टाइल चनिया चोली के साथ बहुत खूबसूरत लगेगी और आउटफिट को परफेक्ट मैच मिलेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाफ मून शेप मांग टिका

हाफ मून शेप में मांग टीका की ये डिजाइन माथे की शान को बढ़ाएगी। अगर आपको शीशफूल और माथा पट्टी लुक नहीं चाहिए तो इस डिजाइन को ले सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्वर रखड़ी

राजस्थानी और गुजराती परंपरा की शान रखड़ी की ये डिजाइन आपके माथे और चनिया चोली दोनों के साथ बहुत शानदार लगेगी।

Image credits: Pinterest

22KT में चुनें मिनी गोल्ड इयररिंग, कम वजन वाले क्लासी डिजाइंस

बेटी को दें नवरात्रि गिफ्ट, पहनाएं सिल्वर कड़ा पायल डिजाइंस

हर नजर ठहरेगी कदमों पर, जब नवरात्रि में आलता संग पहनेंगी ये 6 बिछिया

करवा चौथ पर खरीदें 700 में मंगलसूत्र के 7 डिजाइंस, पति की नहीं होगी जेब खाली