मांग टीका के बिन इनकंप्लीट है लुक, चनिया चोली के लिए चुनें 6 डिजाइन
jewellery Sep 23 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
बारीक घुंघरू वाली माथा पट्टी
बारीक घुंघरू के काम के साथ माथा पट्टी की ये डिजाइन आपके चनिया चोली को शानदार लुक देगी। ये आपके चेहरे की सुंदरता स्टाइल दोनों को परफेक्ट मैच देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
बंजारा स्टाइल शीशफुल
बंजारा स्टाइल शीशफूल की ये डिजाइन आपको ट्रेडिशनल लुक देगी। इसके साथ आपको ज्यादा हैवी हेयरस्टाइल भी नहीं बनाना पड़ेगा और लुक कंप्लीट होगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
कोच सेल वर्क मांग टिका
कोच सेल या कौड़ी और धागा वर्क के काम के साथ ये मांग टीका शीशफूल और माथा पट्टी दोनों की कमी को पूरा करेगी। ये डिजाइन हैवी चनिया चोली के वर्क के साथ मैच करेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
मल्टीकलर एंब्रॉयडरी शीशफुल
मल्टीकलर एंब्रॉयडरी के काम वाली ये डिजाइन आपके गुजराती स्टाइल चनिया चोली के साथ बहुत खूबसूरत लगेगी और आउटफिट को परफेक्ट मैच मिलेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
हाफ मून शेप मांग टिका
हाफ मून शेप में मांग टीका की ये डिजाइन माथे की शान को बढ़ाएगी। अगर आपको शीशफूल और माथा पट्टी लुक नहीं चाहिए तो इस डिजाइन को ले सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिल्वर रखड़ी
राजस्थानी और गुजराती परंपरा की शान रखड़ी की ये डिजाइन आपके माथे और चनिया चोली दोनों के साथ बहुत शानदार लगेगी।