Hindi

हर नजर रुकेगी कदमों पर, जब नवरात्रि में आलता संग पहनेंगी ये 6 बिछिया

Hindi

ट्रेडिशनल बिछिया डिजाइन

ट्रेडिशनल स्टाइल में इस तरह के हैवी और बड़े साइज के बिछिया भी बेहद खूबसूरत लगते हैं। ये पांव को हैवी लुक ही नहीं बल्कि पायल और आलता की सुंदरता को भी बढ़ाते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मीनाकारी बिछिया

मीनाकारी स्टाइल में बिछिया की ये फ्लावर पैटर्न भी काफी अट्रैक्टिव है। आप इसे सिंगल उंगली के साथ साथ बाकी दूसरे उंगलियों के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सेट वाली बिछिया

नई दुल्हन हैं और यह आपकी पहली नवरात्रि है, तो पांव की सुंदरता बढ़ाने के लिए इस तरह की खूबसूरत सेट वाली बिछिया ले सकती हैं। ये पूरे पांव को भरा हुआ लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

अंगूठे के लिए टो रिंग

पांव में हैवी पायल के साथ इस तरह की बड़ी टो रिंग काफी जचती है। अगर पांव में इस डिजाइन में आलता लगाएंगी, तो आप इस तरह के टो रिंग पहन सकती हैं।  

Image credits: Pinterest
Hindi

घुंघरू वाले टो रिंग

घुंघरू वाले टो रिंग की ये डिजाइन नवरात्रि में पहनने के लिए शानदार है। पांव में आलता, नेल पॉलिश और पायल के साथ इस तरह की घुंघरू वाली बिछिया बेहद खूबसूरत लगेगी।  

Image credits: Pinterest
Hindi

कैरी शेप में बिछिया

पांव का अंगूठा दूसरे उंगलियों से बड़ा होता है, इसलिए यहां छोटी नहीं बड़ी बिछिया ज्यादा शानदार लगती है। पांव के अंगूठे के लिए ये बड़े साड़ी कैरी बिछिया काफी जचेगी।

Image credits: Pinterest

करवा चौथ पर खरीदें 700 में मंगलसूत्र के 7 डिजाइंस, पति की नहीं होगी जेब खाली

गोल्ड का बजट भारी? 500 में मिलेंगे लग्जरी ब्राइडल बैंगल्स

1000 से कम में खरीदें 8 ब्रेसलेट, दिखेंगे रियल गोल्ड जैसे

ससुराल वालों की नजरें टिक जाएंगी, करवा चौथ पर पहनें फैंसी बिछिया