Hindi

ससुराल वालों की नजरें टिक जाएंगी, करवा चौथ पर पहनें फैंसी बिछिया

Hindi

ऑक्सीडाइज बिछिया के डिजाइन

ऑक्सीडाइज बिछिया तो आजकल काफी ट्रेंड में है, गोल्डन सिल्वर से हटके डिजाइन चाहती हैं, तो आप इस तरह के ऑक्सीडाइज बिछिया ले सकती हैं, जो करवा चौथ में देगी यूनिक लुक।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी कुंदन और पर्ल वर्क बिछिया

हैवी कुंदन के काम के साथ इस तरह के पर्ल वाली बिछिया आपके पांव को हैवी और भरा हुआ दिखाती है। ऐसे बड़े बिछिया के साथ आपको हैवी पायल भी पहनने की जरूरत नहीं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन बिछिया

गोल्डन बिछिया की ये डिजाइन करवा चौथ के लिए परफेक्ट है। गोल्डन पायल के साथ इस तरह केड डिजाइन पहन बढ़ाएंग अपने पांव की खूबसूरती।

Image credits: Pinterest
Hindi

एडी स्टोन वर्क बिछिया

आजकल एडी स्टोन वाली बिछिया काफी ज्यादा ट्रेंड में है। अगर आपको पांव को मॉर्डन और हैवी लुक देना चाहती हैं, तो इस तरह के डिजाइन बेहद शानदार लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल वर्क गोल्डन बिछिया

मिनिमल और हैवी दोनों डिजाइन एक साथ चाहते हैं, तो ये पर्ल वर्क वाली बिछिया की डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है। इस तरह के बिछिया करवाचौथ, दिवाली और वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पायल वाली सिल्वर बिछिया

करवा चौथ में नई दुल्हन के पांव में इस तरह के सेट वाली बिछिया काफी शानदार लगेगी। पांव में मिनिमल और हैवी दोनों तरह की लुक देगी ये फैंसी बिछिया।

Image credits: Pinterest

हाथों को मिलेगा भारी लुक, पहनें हैवी ऑक्सीडाइज रिंग के फैंसी डिजाइन

करवा चौथ पर पैरों का करें श्रृंगार, पहनें गोल्डन बिछिया के 8 डिजाइंस

हाथों में भर-भर के पहनें 6 डिजाइन की चूड़ियां, करवा चौथ में लगेंगी सबसे हसीन

मॉडर्न बिछिया से सजाएं पैर, सस्ते में खरीदें सिल्वर+ऑक्सीडाइज्ड डिजाइन