Hindi

करवा चौथ पर पैरों का करें श्रृंगार, पहनें गोल्डन बिछिया के 8 डिजाइंस

Hindi

लोट्स कट बिछिया डिजाइन

यह बिछिया लोट्स पैटर्न में बनी हुई है, जिसके बीच में हरे स्टोन का खूबसूरत काम आकर्षण बढ़ाता है। इसका मॉडर्न और ट्रेंडी डिजाइन पैरों को एलीगेंट लुक देता है।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्ड बेस पर रेड स्टोन बिछिया डिजाइंस

पहली बिछिया सिंपल गोल्ड बेस पर रेड स्टोन के साथ क्लासिक और एलिगेंट लुक देती है। वहीं दूसरी बिछिया फ्लोरल डिजाइन, मीना वर्क और डिटेलिंग के साथ ट्रेडिशनल ग्रेस बढ़ाती है।

Image credits: pinterest
Hindi

एडजस्टेबल बिछिया डिजाइन

गोल्ड प्लेटेड एडजस्टेबल बिछिया डिज़ाइन महिलाओं के बीच खूब पसंद किए जा रहे हैं। स्टोन से सजे ये बिछिया डिजाइन आप भी पर्व-त्योहारों में ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

घुंघरू लगे बिछिया डिजाइन

गोल्ड प्लेटेड में घुंघरू बिछिया डिजाइन भी बहुत प्यारा लगता है। एथनिक वियर पर आप इस तरह के डिजाइन खास ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

घुमावदार बिछिया डिजाइन

यह बिछिया गोल्डन टच के साथ मिनिमल और मॉडर्न डिजाइन में है। इसमें घुमावदार रिंग्स और दोनों सिरों पर गोल मोती इसे और भी स्टाइलिश बनाते हैं।

Image credits: amazon
Hindi

रोज गोल्ड डायमंड बिछिया

यह बिछिया रोज गोल्ड फिनिश और डायमंड स्टोन सेटिंग के साथ बेहद एलीगेंट है। इसका फ्लोरल पैटर्न ब्राइडल और पार्टी लुक के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

Image credits: amazon
Hindi

फ्लावर बिछिया डिजाइन

गोल्ड प्लेटेड फ्लावर बिछिया डिजाइन भी आप इस करवा चौथ ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के बिछिया आपको 100-200 रुपए के अंदर मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest

हाथों में भर-भर के पहनें 6 डिजाइन की चूड़ियां, करवा चौथ में लगेंगी सबसे हसीन

मॉडर्न बिछिया से सजाएं पैर, सस्ते में खरीदें सिल्वर+ऑक्सीडाइज्ड डिजाइन

सुहागन का श्रृंगार होगा पूरा, करवाचौथ में चुनें 6 गोल्ड प्लेटेड मांगटीका डिजाइन

हर कोई करेगा कॉपी, नवरात्रि में पहनें हैवी इयररिंग्स के ट्रेंडी डिजाइन