Hindi

हाथों में भर-भर के पहनें डिजाइन की चूड़ियां, करवा चौथ में लगेंगी हसीन

Hindi

लेस बैंगल डिजाइन

करवा चौथ में आप लेस डिजाइन के फैंसी बैंगल्स पहन खुद को खूबसूरत दिखा सकती हैं। लेस में एक नहीं बल्कि आपको कई रंगों के बैंगल्स मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

पहनें कांच के रंगीन कड़े

अगर कम चूड़ियां पहनने का शौक रखती हैं, तो कांच के कड़े खरीद कर रख सकती हैं। रंगीन कड़े आसानी से किसी भी रंग की साड़ी के साथ मैच हो जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

रजवाड़ी बैंगल्स

हाथों को भरा हुआ दिखाना चाहती हैं, तो आप रजवाड़ी बैंगल्स के फैंसी डिजाइन खरीद सकती हैं। ऐसे बैंगल्स आप कई साड़ियों के साथ मैच करा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड हॉलो डिजाइन बैंगल्स

प्लेन बैंगल्स करवाचौथ में पहनकर उसके साथ गोल्डन हॉलो डिजाइन के कड़े पहनकर सज जाएं। ये देखने में काफी फैंसी लगते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

रेड बैंगल्स को पहनें सेट में

रेड बैंगल्स करवाचौथ में ज्यादातर महिलाएं पहनती हैं। इसे सिंपल पहनने के बजाय आप मोतियों से सजे कड़े साथ में पहनें। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

ग्लास कलरफुल बैंगल डिजाइन

रंगीन बैंगल्स पहनकर करवाचौथ में खुद को सजाएं। ऐसी कांच की चूड़ियां आमतौर पर रंगीन साड़ी के साथ सुंदर दिखती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोटापट्टी बैंगल डिजाइन

गोटापट्टी डिजाइन की बैंगल में गोटापट्टी का ज्यादा वर्क होता है, जो इसे सुंदर दिखाता है। आप इसे पहनकर सुहागन के लुक को गॉर्जियस बना सकती हैं। 

Image credits: pinterest

मॉडर्न बिछिया से सजाएं पैर, सस्ते में खरीदें सिल्वर+ऑक्सीडाइज्ड डिजाइन

सुहागन का श्रृंगार होगा पूरा, करवाचौथ में चुनें 6 गोल्ड प्लेटेड मांगटीका डिजाइन

हर कोई करेगा कॉपी, नवरात्रि में पहनें हैवी इयररिंग्स के ट्रेंडी डिजाइन

2 ग्राम गोल्ड में बनवाएं लटकन इयररिंग, लाइटवेट से बढ़ेगी ड्यूरेबिलिटी