फ्लोरल मांगटीका डिजाइन दिखने में काफी फैंसी लग रहा है। ऐसा मांगटीका आसानी से 200 रु के अंदर मिल जाता है।
अगर सोने सी चमक के साथ डायमंड लुक चाहिए तो जरकन के मांगटीका भी खरीदें जा सकते हैं। फ्लावर डिजाइन इसे खूबसूरत बनाएगा।
सफेद मोती की लटकन वाले ट्राएंगल मांगटीका भी खास मौकों पर पहन कर सजा जा सकता है। ऐसे मांगटीका भी आसानी से ऑनलाइन मिल जाएंगे।
मोतियों से सजे मांगटीका भी आजकल खूब फैशन में हैं। आप ऐसे मांगटीका को सफेद मोतियों के नेकलेस संग पेयर कर सकते हैं।
हाफ मून मांगटीका डिजाइन भी दिखने में काफी फैंसी लग रही है। आप माथापट्टी मांगटीका भी करवाचौथ में पहन सकती हैं।
आप बड़े साइज के मांगटीका डिजाइन खास मौकों पर पहनकर खुद को शाही लुक दे सकती हैं। ऐसे मांगटीका में बॉल लटकन होती है।
हर कोई करेगा कॉपी, नवरात्रि में पहनें हैवी इयररिंग्स के ट्रेंडी डिजाइन
2 ग्राम गोल्ड में बनवाएं लटकन इयररिंग, लाइटवेट से बढ़ेगी ड्यूरेबिलिटी
फेस्टिव आउटफिट्स को मिलेगा रॉयल टच, पहनें ये 6 डैंगलर ईयररिंग्स
1 ग्राम गोल्ड प्लेटेड मंगलसूत्र पेंडेंट, स्टाइल और बजट दोनों में फिट