Hindi

सुहागन का श्रृंगार होगा पूरा, करवा चौथ में चुनें 7 फैंसी मांगटीका

Hindi

फ्लोरल मांगटीका डिजाइन

फ्लोरल मांगटीका डिजाइन दिखने में काफी फैंसी लग रहा है। ऐसा मांगटीका आसानी से 200 रु के अंदर मिल जाता है।

Image credits: Social media
Hindi

जरकन मांगटीका डिजाइन

अगर सोने सी चमक के साथ डायमंड लुक चाहिए तो जरकन के मांगटीका भी खरीदें जा सकते हैं। फ्लावर डिजाइन इसे खूबसूरत बनाएगा।

Image credits: social media
Hindi

ट्राएंगल मांगटीका डिजाइन

सफेद मोती की लटकन वाले ट्राएंगल मांगटीका भी खास मौकों पर पहन कर सजा जा सकता है। ऐसे मांगटीका भी आसानी से ऑनलाइन मिल जाएंगे। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

मोतियों से बने मांगटीका

मोतियों से सजे मांगटीका भी आजकल खूब फैशन में हैं। आप ऐसे मांगटीका को सफेद मोतियों के नेकलेस संग पेयर कर सकते हैं। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

हाफ मून मांगटीका डिजाइन

हाफ मून मांगटीका डिजाइन भी दिखने में काफी फैंसी लग रही है। आप माथापट्टी मांगटीका भी करवाचौथ में पहन सकती हैं।

Image credits: PINTEREST
Hindi

बड़े साइज के मांगटीका डिजाइन

आप बड़े साइज के मांगटीका डिजाइन खास मौकों पर पहनकर खुद को शाही लुक दे सकती हैं। ऐसे मांगटीका में बॉल लटकन होती है। 

Image credits: PINTEREST

हर कोई करेगा कॉपी, नवरात्रि में पहनें हैवी इयररिंग्स के ट्रेंडी डिजाइन

2 ग्राम गोल्ड में बनवाएं लटकन इयररिंग, लाइटवेट से बढ़ेगी ड्यूरेबिलिटी

फेस्टिव आउटफिट्स को मिलेगा रॉयल टच, पहनें ये 6 डैंगलर ईयररिंग्स

1 ग्राम गोल्ड प्लेटेड मंगलसूत्र पेंडेंट, स्टाइल और बजट दोनों में फिट