Hindi

1 ग्राम गोल्ड प्लेटेड मंगलसूत्र पेंडेंट, स्टाइल और बजट दोनों में फिट

Hindi

गोल्ड प्लेटेड मंगलसूत्र पेंडेंट डिजाइंस

सबसे ज्यादा डिमांड 1 ग्राम गोल्ड प्लेटेड पेंडेंट की है। यह दिखने में बिल्कुल गोल्ड जैसा रियल लगता है, कीमत कम होती है और रोज पहनने के लिए हल्का है। देखें कुछ बेस्ट डिजाइन्स।

Image credits: social media
Hindi

स्टोन स्टडेड लटकन पेंडेंट

गोल्ड प्लेटिंग के साथ छोटे व्हाइट या कलरफुल स्टोन्स जड़े हुए पेंडेंट्स आजकल ट्रेंड में हैं। ये पेंडेंट सूट या साड़ी के साथ बहुत खूबसूरत लगते हैं। इसमें आप लटकन चेन भी चुन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल पेंडेंट डिजाइन

फूलों के पैटर्न वाला पेंडेंट मंगलसूत्र का एवरग्रीन डिज़ाइन है। गोल्ड प्लेटिंग के साथ ब्लैक बीड्स इसे और भी एलीगेंट बनाते हैं। फेस्टिव और पार्टी वियर दोनों में सूट करता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिनिमलिस्टिक राउंड पेंडेंट

छोटा-सा गोल पेंडेंट जिसमें हल्की नक्काशी और ब्लैक बीड्स के साथ सजा हो। यह डिजाइन ऑफिस और डेली वियर के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

लीफ पैटर्न गोल्ड प्लेटेड पेंडेंट

पत्ती के आकार वाले डिजाइनमें गोल्ड प्लेटिंग के साथ हल्का सा कर्व और डिटेलिंग होती है। यह खासतौर पर यंग गर्ल्स को अट्रैक्ट करता है क्योंकि यह ट्रेडिशनल और मॉडर्न का कॉम्बिनेशन है।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्क्वायर और ज्योमेट्रिक शेप्स पेंडेंट

मॉडर्न लुक चाहने वालों के लिए स्क्वायर, डायमंड या ट्रायंगल शेप वाले पेंडेंट बेस्ट रहते हैं। ये वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी मैच हो जाते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हार्ट शेप पेंडेंट डिजाइन

1 ग्राम वाले गोल्ड प्लेटेड मंगलसूत्र पेंडेंट में आप छोटे-छोटे हार्ट, ओम, स्वस्तिक डिजाइन भी खूब पसंद किए जाते हैं। यह डिजाइन ट्रेडिशनल वैल्यू के साथ हर दिन पहनने के लिए बेस्ट हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फैंसी राउंड शेप गोल्ड पेडेंट

राउंड शेप में आप ऐसा फैंसी गोल्ड प्लेटिंग पेडेंट चुन सकती हैं। ये ब्लैक बीड्स के साथ एलीगेंट लगते हैं। फेस्टिव और पार्टी वियर के लिए ये ग्रेस चॉइस हैं।

Image credits: instagram
Hindi

किफायती पेंडेंट डिजाइन्स चुनें

1 ग्राम वाले गोल्ड प्लेटेड मंगलसूत्र पेंडेंट डिजाइन्स किफायती होने के साथ-साथ मॉडर्न लुक भी देते हैं। इन छोटे-छोटे पेंडेंट्स से सिंपल मंगलसूत्र भी बेहद स्टाइलिश और यूनिक लगेगा।

Image credits: Pinterest

तिलहारी मंगलसूत्र के 8 डिजाइंस, साड़ी लुक में लाएं ट्रेडिशनल चार्म

चांद सी खूबसूरती के लिए चुनें, हूप नोज रिंग के 6 डिजाइन

गरबे में पहनें ऑक्सीडाइज हाथफूल, यूनिक डिजाइंस देखकर जलेंगी सखियां

गोरखा स्टाइल गोल्ड इयररिंग्स, डैंगलर-स्टड के 7 नेपाली डिजाइंस