Hindi

तिलहारी मंगलसूत्र के 8 डिजाइंस, साड़ी लुक में लाएं ट्रेडिशनल चार्म

Hindi

तिलहारी नेकलेस की खासियत

Tilhari नेकलेस जो नेपाली मंगलसूत्र भी है, दो रंग में बनती हैं। ग्रीन और रेड बीड्स का यूज होता हैं। इसमें सोने का लटकन डिजाइन जुड़ा होता है।

Image credits: pinterest
Hindi

तिलहारी नेकलेस में बहुत सारे वैराइटी

आजकल तिलहारी डिजाइंस में ढेरों वैराइटी मिलने लगी हैं। जिसमें मॉडर्न भी हैं। यह नेकलेस वैवाहिक बंधन का प्रतीक है।

Image credits: pinterest
Hindi

टेंपल पेंडेंट तिलहारी नेकलेस

यह खूबसूरत तिलहारी नेकलेस हरे मोतियों की कई लेयर्स और बड़े गोल्ड पेंडेंट से सजा है, जिस पर देवी-देवताओं की बारीक नक्काशी की गई है। जो बेहद ही खूबसूरत है। 

Image credits: pinterest
Hindi

रेड बीड्स नेकलेस

रेड मोती से बने इस नेकलेस में नीचे की तरह गोल्ड पेंडेंट जोड़ा गया है। ट्रेडिशनल लुक के लिए आप इस तरह के डिजाइंस चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रीन बीड्स तिलहरी नेकलेस

हरे मोतियों की कई लंबी परतों से बना यह हार बेहद अट्रैक्टि है। बीच में लगा सुनहरे रंग का डोरा/पेंडेंट इसे और भी पारंपरिक और सुंदर बनाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्ड छल्ला रेड बीड्स तिलहारी नेकलेस

नेपाली परंपरागत पोते हार लाल मोतियों और सुनहरी कलात्मक मोतियों से सजा है। बीच-बीच में गोल्ड का छल्ला लगाया गया है। आप इस तरह के तिलहरी हार बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्वर डोरा तिलहरी नेकलेस

अगर आप गोल्ड तिलहरी में नहीं लगाना चाहती हैं, तो सिल्वर भी बेस्ट ऑप्शन हैं। बजट फ्रेंडली तिलहरी नेकलेस आप एथनिक ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: pinterest

चांद सी खूबसूरती के लिए चुनें, हूप नोज रिंग के 6 डिजाइन

गरबे में पहनें ऑक्सीडाइज हाथफूल, यूनिक डिजाइंस देखकर जलेंगी सखियां

गोरखा स्टाइल गोल्ड इयररिंग्स, डैंगलर-स्टड के 7 नेपाली डिजाइंस

गोल्ड प्लेटेड 6 नोज पिंन डिजाइन, ऑर्टिफिशियल में पाएं सोने की चमक